- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में रैंकिंग सुधारने को बलिया डीएम सख्त, विभागों को मिला लक्ष्य
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में रैंकिंग सुधारने को बलिया डीएम सख्त, विभागों को मिला लक्ष्य

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की। इस दौरान प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की रैंकिंग में आई गिरावट पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। डीएम ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं की प्रगति में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विभागवार निर्धारित लक्ष्य
बेसिक शिक्षा विभाग: शिक्षकों के माध्यम से 500 लाभार्थी
जिला विद्यालय निरीक्षक: 50 लाभार्थी
कृषि विभाग: किसानों से 20 लाभार्थी
खाद्य विभाग/विक्रेता: 50 लाभार्थी
खाद की दुकानें: 100 लाभार्थी
जिला पूर्ति अधिकारी (कोटेदार): 50 लाभार्थी
पंचायती राज विभाग: 200 लाभार्थी
जिला पंचायत राज अधिकारी (कर्मचारी): 50 लाभार्थी
कलेक्ट्रेट कर्मचारी: 30 लाभार्थी
नगर पालिका (25 वार्ड): 50 लाभार्थी
जिला विकास अधिकारी: 185 लाभार्थी
आरएडी विभाग: 17 लाभार्थी
ग्राम विकास विभाग: 100 लाभार्थी
एएमएआई: 500 लाभार्थी
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी: 30 लाभार्थी
डीआरडीए: 5 लाभार्थी
राजस्व विभाग (लेखपाल/कानूनगो): 225 लाभार्थी
एलआरएम: 200 लाभार्थी
मुख्य चिकित्साधिकारी: 50 लाभार्थी
डीएफओ: 100 लाभार्थी
डीएम सिंह ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त योजना का कार्य इस माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण किया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की ‘सी ग्रेड’ रैंकिंग पर भी असंतोष व्यक्त किया और रैंकिंग सुधारने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।