- Hindi News
- भारत
- सन नियो की अभिनेत्रियाँ मेघा रे, गौरी शेलगांवकर और अनंदिता साहू ने साझा की अपनी खास दिवाली यादें
सन नियो की अभिनेत्रियाँ मेघा रे, गौरी शेलगांवकर और अनंदिता साहू ने साझा की अपनी खास दिवाली यादें

मध्य प्रदेश, अक्टूबर 2025: जैसे-जैसे रोशनी का त्यौहार पास आता है, वातावरण में दीयों की चमक, मिठाइयों की खुशबू और पुरानी यादों की मिठास घुलने लगती है। इस दिवाली, सन नियो की तीन लोकप्रिय अभिनेत्रियाँ 'दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी' की मेघा रे, 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' की गौरी शेलगांवकर और 'सत्या साची' की आनंदिता साहू ने अपने बचपन की दिवाली की यादों और इस साल के उत्सव की तैयारियों को साझा किया।
प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी में घेवर का किरदार निभा रहीं गौरी शेलगांवकर कहती हैं , "दिवाली हमेशा से मेरा सबसे पसंदीदा त्यौहार रहा है। बचपन से ही जैसे ही त्यौहार का समय आता था, मैं बहुत उत्साहित हो जाती थी। माँ तरह-तरह के पकवान बनाती थीं, जैसे कि लड्डू, चिवड़ा, चकली और बहुत कुछ। मुझे और मेरे भाई को चकली सबसे ज्यादा पसंद थी और हम उसे खाकर इतनी जल्दी खत्म कर देते थे कि माँ को फिर से बनानी पड़ती थी। मुझे घर के बाहर बड़ी-बड़ी रंग-बिरंगी रंगोली बनाना भी बहुत अच्छा लगता था। इस साल मैंने 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' की शूटिंग से कुछ दिन की छुट्टी ली है, ताकि घर जाकर परिवार के साथ दिवाली मना सकूँ। मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ कि मैं घर का खाना परिवार के साथ खाऊँ और इस त्यौहार को खूब एंजॉय करूँ।
'सत्या साची' में सत्या की भूमिका निभा रहीं आनंदिता साहू साझा करती हैं, "कुछ यादें कभी फीकी नहीं पड़तीं और ओडिशा में बिताई मेरी बचपन की दिवाली उन्हीं में से एक है। मुझे याद है, कार्तिक पूर्णिमा के दिन हम सब महानदी के किनारे दीए जलाते थे, पूरा शहर दीयों से जगमगा उठता था और छेना पोड़ा और मंगल मिठाइयों की खुशबू इसे और खूबसूरत बना देती थी। आज भी वो यादें मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं। इस साल भी मैं दिवाली पारंपरिक तरीके से मनाऊँगी जैसे घर को झोटी (रंगोली) से सजाऊँगी, दीए जलाऊँगी, पूजा करूँगी और घर की बनी मिठाइयों का आनंद लूँगी। साथ ही, मैं अपने 'सत्या साची' परिवार के साथ भी सेट पर मिठाइयाँ बाँटकर यह त्यौहार मनाऊँगी। आखिर दिवाली का असली अर्थ ही है प्यार, रोशनी और खुशियाँ बाँटना।
अधिक जानकारी के लिए देखिए 'दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी' शाम 7:30 बजे, 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बिंदणी' रात 9:00 बजे और 'सत्या साची', बहुत जल्द, सिर्फ सन नियो पर।