UP Road Accident News: पिकअप और बाइक में भीषण टक्कर, बहन की मौत, भाई गंभीर रूप से घायल

हरदोई (मल्लावां)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मौसी के घर से लौट रहे भाई-बहन की बाइक को तेज रफ्तार पिकअप डाला ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, सुरसा नेवलिया के डुलिया गांव निवासी 30 वर्षीय सचिन राठौर पुत्र स्वर्गीय गिरजा राठौर मंगलवार को अपनी 28 वर्षीय बहन राजकुमारी के साथ मौसी के घर केसरीपुरवा (थाना बांगरमऊ, जिला उन्नाव) गए थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे गंजमुरादाबाद पार कर सुल्तानपुर पुलिया के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप डाला ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - Sultanpur News: साधु-संतों और सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज, जिले में बढ़ा तनाव

muskan-dixit-(4)6.png

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. जीतेन्द्र पटेल ने राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया। सचिन की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी (सीओ) हरे कृष्ण शर्मा ने बताया कि हादसा उन्नाव क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। गंजमुरादाबाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को कब्जे में ले लिया है।

शादी की तैयारियों के बीच छाया मातम

मृतका के मौसा टीकाराम ने बताया कि राजकुमारी की शादी रहूला (बिलग्राम) में तय थी। 17 नवंबर को तिलक और 23 नवंबर को बारात आने वाली थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने सारी खुशियां मातम में बदल दीं।

muskan-dixit-(3)6.png

हेलमेट भूलना पड़ा भारी

टीकाराम ने बताया कि सचिन बुधवार सुबह घर से निकलते वक्त हेलमेट भूल गया था। जब उन्होंने फोन पर यह बात याद दिलाई तो सचिन ने कहा कि लौटते वक्त ले जाएगा — लेकिन किसे पता था कि वह वापस यूं घायल हालत में लौटेगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.