Ballia DM ने की सुरभि स्थल एवं अन्य विकास कार्यों से संबंधित बैठक की समीक्षा

बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में सुरभि स्थल एवं अन्य विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद में चल रह गो आश्रय स्थलों (सुरभि स्थल)के सौंदर्यीकरण और बेहतर रख- रखाव के बारे में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि गाय के गोबर एवं अन्य फसली अपशिष्ट को मिलाकर गौशालाओं में बनने वाले उत्पादों का बेहतर रख- रखाव और उसे लोगों के बीच प्रचारित किया जाए, जिससे उत्पादों की बिक्री हो सके। उन्होंने कहा कि जिन विकासखंडों में सुरभि स्थल नहीं है, वहां से संबंधित विकासखंड अधिकारी उप जिलाधिकारी से मिलकर सुरभि स्थल बनाने का प्रयास करें।

यह भी पढ़े - UP News : हाथरस के बागला कॉलेज में 20 साल से छात्राओं का यौन शोषण करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सुरभि स्थलों पर अभिलेख रखने के लिए अलमारी की व्यवस्था ,औषधि कक्ष,चारागाह, पानी, साफ- सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था और पशुओं की देखभाल करने के लिए लोगों को नियुक्त किया जाए।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी सुरभि स्थलों पर पशुओं के सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है। जिलाधिकारी ने जिले के घुमंतू पशुओं को कैटल कैचर की मदद से पकड़वाने के लिए शहरों में अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सुरभि स्थलों के कार्यों में कम प्रगति करने वाले विकासखंड अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। कहा कि लगन एवं निष्ठा भावना से कार्य करें, ताकि हमारा जनपद दूसरे जनपदों के लिए प्रेरणा स्रोत बने।

अन्य विकास कार्यों में उन्होंने सहभागिता योजना, मनरेगा के कार्यों की समीक्षा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा, कायाकल्प योजना, अमृत सरोवर, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पंचायती भवन सामुदायिक शौचालय के निर्माण एवं स्वच्छ भारत मिशन फेज- 2 जैसी योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगली बैठक तक जो भी योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया है उस पर कार्य प्रगति हो जानी चाहिए नहीं तो जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र,पंचायती राज अधिकारी यतेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी सहित सभी विकासखंडों के खंड विकास अधिकारी मौजूद थे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा
बैरिया, बलिया: गोरखपुर जाते समय सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हुई पत्नी की तलाश में सरोज कुमार श्रीवास्तव (निवासी...
मलिहाबाद महिला हत्याकांड: भाई से फोन पर मदद मांगती रही महिला, पुलिस को सूचना देने के बावजूद नहीं मिली तत्परता
Meerut Murder Case: पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ होली खेल रही थी मुस्कान, वायरल हुआ वीडियो
Muradabad News: महिला रेल अधिकारी ने पति पर दूसरी शादी और देवर पर बुरी नीयत रखने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
Jaunpur News: वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर ट्रक फंसा, दो घंटे तक भीषण जाम

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.