Ballia Crime : स्कूल प्रांगण में पेड़ पर लटकता मिला किशोर का शव

Ballia News : शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज परिसर स्थित पेड़ों के बीच शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई।

Ballia News : शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज परिसर स्थित पेड़ों के बीच शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

कोतवाली क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर स्थित घने पेड़ों के बीच शनिवार को 15 वर्षीय गोलू का लटकता हुआ शव देखा गया। बताया जाता है कि घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर मृतक किशोर की नानी तथा उसका छोटा भाई राजा झुग्गी झोपड़ी में निवास करते हैं। गोलू किसी कुल्फी बेचने वाले की दुकान पर कार्य करता था। गोलू का शव पेड़ से लटकता देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: 'रन फॉर बलिया' थीम पर चंद्रशेखर हाफ मैराथन आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 15 रिफ्रेशमेंट बूथ तैयार

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.