- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: BSA मनीष सिंह ने जारी किया निर्देश, जर्जर स्कूल भवनों में नहीं चलनी चाहिए कक्षाएं
बलिया: BSA मनीष सिंह ने जारी किया निर्देश, जर्जर स्कूल भवनों में नहीं चलनी चाहिए कक्षाएं

Ballia News: बारिश के दौरान कई स्कूल भवनों की हालत जर्जर हो गई है। ऐसे में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है
Ballia News: बारिश के दौरान कई स्कूल भवनों की हालत जर्जर हो गई है। ऐसे में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में जर्जर विद्यालय भवनों में कक्षाएं नहीं लगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर साफ-सुथरा होना चाहिए। यदि कहीं घास या झाड़ियां हों तो उन्हें तुरंत साफ कराएं। झाड़ियों आदि को यह कहते हुए तुरंत काटने के निर्देश दिए गए कि इनमें सांप आदि छिप सकते हैं। निपुण भारत मिशन की चर्चा करते हुए बीएसए ने कहा कि निपुण लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में हासिल करना होगा। विद्यालयों में शिक्षक मार्गदर्शिका, शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना, प्रिंट-रिच सामग्री, शिक्षक शिक्षण सामग्री आदि का उपयोग करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान बैठक में विद्यालयों को 19 मानकों पर संतृप्त करने, प्रत्येक ब्लाक से पांच-पांच सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने आदि के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी डीपी सिंह, आरपी सिंह, पवन सिंह, रमेश श्रीवास्तव, मानवेंद्र पांडेय को दिए गए। बैठक में हिमांशु मिश्र, रत्नशंकर पांडेय, मनोज सिंह, लोकेश मिश्र, पंकज मिश्र के अलावा जिला समन्वयक सत्येन्द्र राय, ओपी सिंह, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।