चौकन्ना रहा बलिया प्रशासन, परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते रहे डीएम-एसपी 

बलिया : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा संचालित पुलिस आरक्षी भर्ती के दूसरे दिन की दोनों पालियों की परीक्षा जिले के सभी 43 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा गतिशील रहे। दोनों अधिकारियों ने शहर व आसपास के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इसके अलावा फोन के माध्यम से जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की पल-पल की खबर लेते रहे।

IMG-20240218-WA0012

यह भी पढ़े - Ballia News : दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, चार लोग गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

पहली पॉली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक हुई। जिलाधिकारी सबसे पहले मुरली मनोहर टाउन इंटरमीडिएट कालेज में पहुंचे और वहां केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षार्थियों की प्रॉपर फ्रिस्किंग, डबल चेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं परीक्षा से जुड़ी अन्य संवेदनशील बिन्दुओं पर जानकारी ली। इसके बाद डीएम-एसपी मुरली मनोहर टाउन स्नाकोत्तर महाविद्यालय तथा नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा का जायजा लिया।

IMG-20240218-WA0017

दूसरी पाली में अधिकारी द्वय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकली, नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीराबस्ती, ज्ञान पीठिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सुखपुरा इंटर कॉलेज में परीक्षा की शुचिता का जायजा लिया। परीक्षा को सकुशलतापूर्वक, शुचितापूर्ण, नकलविहीन, निर्विघ्न व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किया गया था। सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती करते हुए पूरी सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे।

खबरें और भी हैं

Latest News

झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा
झांसी। अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में रविवार को संदिग्ध आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही झांसी...
कानपुर: प्रेमिका से कहासुनी के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
कानपुर: फेसबुक पर मैरिज रिक्वेस्ट भेजकर प्राइवेट शिक्षक से 10 लाख की ठगी, शातिर युवती ने भविष्य के निवेश का सपना दिखाकर फंसाया
Ballia News: बहन को फंदे पर लटका देख भाई चीखता-चिल्लाता रह गया, परिवार में कोहराम
रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.