- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया आते ही बर्निंंग ट्रेन बनी सूरत-छपरा एक्सप्रेस, यात्री ने कूदकर बचाई जान
बलिया आते ही बर्निंंग ट्रेन बनी सूरत-छपरा एक्सप्रेस, यात्री ने कूदकर बचाई जान

Ballia News: मऊ से बलिया आ रही सूरत-छपरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग को देखकर बोगी में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग की लपटों को देखकर रतनपुरा के बाद मऊ बलिया रेलखंड के कटियारी रेलवे क्रासिंग के समीप ड्राइवर ने ट्रेन को अचानक को रोक दिया। इसके बाद यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक सूरत-छपरा एक्सप्रेस डाउन 19045 सूरत से चलकर छपरा के लिए जा रही थी। ट्रेन रतनपुरा रेलवे स्टेशन से चली और कटियारी रेलवे क्रासिंग समीप जैसे ही पहुंची तो इसके इंजन से सटे दूसरी जनरल बोगी नम्बर 2023720 के पहिये में काफी घर्षण के कारण आग की चिंगारी निकलने लगा और इसका धुंआ यात्री बोगी में भरने लगा। चालक व गार्ड ने सूझ-बूझ से ट्रेन को तत्काल रोक दिया। इस दौरान बोगी में तेजी धुआं उठने लगा। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्री राजकुमार औरव शिवम ने बताया कि जनरल बोगी में अचानक धुंआ निकलने से यात्रियों में भगदड़ मच गई।