मंत्री एके शर्मा का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोले, सपा प्रमुख की मति मारी गई है

जौनपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के 'भाजपा राष्ट्रवादी नहीं, राष्ट्रविवादित पार्टी है' के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुये उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि सपा प्रमुख की मति मारी गई है, भगवान करें उनकी जिह्वा पर सरस्वती का वास हो, वाणी शुद्ध हो और वे राष्ट्रहित-जनहित की बात करें।

एके शर्मा ने कहा कि "अखिलेश यादव को यह ज्ञात नहीं है कि शास्त्रों में सुनना, कहना और गाना, व्यक्ति के आचरण का प्रथम पायदान बताया गया है। जब हनुमान चालीसा या रामचरित मानस पढ़ा, कहा या गाया जाता है, तो भगवान श्रीराम और हनुमान की बातों का मनन होता है, जिससे व्यक्ति के आचरण में सुधार आता है। उसी प्रकार 'वंदे मातरम्' का उच्चारण भी व्यक्ति में राष्ट्रभाव जगाता है।" 

यह भी पढ़े - GNM छात्रा की निजी तस्वीरें वायरल, मंगेतर ने तोड़ा रिश्ता, पुलिस जांच जारी

उन्होंने ईश्वर से कामना की कि अखिलेश यादव इस "बारीकी" को समझें और राष्ट्रगौरव से जुड़े विषयों पर संयमित व सकारात्मक बयान दें। ऊर्जा मंत्री ने बिजली बिल निपटारा योजना को बेहद प्रभावी बताते हुए कहा कि सरकारी पहल का लाभ तेजी से जनता तक पहुंच रहा है। 

उन्होंने बताया कि एक परिवार का 33,000 रुपये से अधिक का बिल मात्र 13,000 रुपये में निपटाया गया, जो इस योजना की बड़ी सफलता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हर जिले व बिजली मंडल में गांव-गांव, पंचायतों और मोहल्लों में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है। मंत्री ने जनता से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।  

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.