- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- मंत्री एके शर्मा का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोले, सपा प्रमुख की मति मारी गई है
मंत्री एके शर्मा का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोले, सपा प्रमुख की मति मारी गई है
जौनपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के 'भाजपा राष्ट्रवादी नहीं, राष्ट्रविवादित पार्टी है' के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुये उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि सपा प्रमुख की मति मारी गई है, भगवान करें उनकी जिह्वा पर सरस्वती का वास हो, वाणी शुद्ध हो और वे राष्ट्रहित-जनहित की बात करें।
उन्होंने ईश्वर से कामना की कि अखिलेश यादव इस "बारीकी" को समझें और राष्ट्रगौरव से जुड़े विषयों पर संयमित व सकारात्मक बयान दें। ऊर्जा मंत्री ने बिजली बिल निपटारा योजना को बेहद प्रभावी बताते हुए कहा कि सरकारी पहल का लाभ तेजी से जनता तक पहुंच रहा है।
उन्होंने बताया कि एक परिवार का 33,000 रुपये से अधिक का बिल मात्र 13,000 रुपये में निपटाया गया, जो इस योजना की बड़ी सफलता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हर जिले व बिजली मंडल में गांव-गांव, पंचायतों और मोहल्लों में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है। मंत्री ने जनता से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
