बलिया में ARP परीक्षा का परिणाम घोषित, 43 अभ्यर्थी सफल; 15 दिसंबर को होगी माइक्रो टीचिंग

बलिया : मुख्य विकास अधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में 08 2025 को राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज बलिया में एआरपी के रिक्त 65 पदों पर चयन की लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में पंजीकृत 68 के सापेक्ष 50 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा उपरांत नामित समिति द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन एवं 20% मूल्यांकन का वैधता परीक्षण (VAILIDATION) कर परीक्षाफल तैयार किया गया।

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में कुल 43 अभ्यर्थी उत्तीर्ण एवं 07 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए। मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदन के क्रम में सफल अभ्यर्थी 15 दिसम्बर 2025 को विकास भवन बलिया पर प्रातः 10 बजे माइक्रो टीचिंग में प्रतिभाग करेंगे। माइक्रो टीचिंग में सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार में प्रतिभाग करेंगे। बीएसए ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों का विषयवार विवरण जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़े - वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं से वसूली और अभद्रता के आरोप में 7 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Ballia 1

 

2

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.