- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम के प्रशिक्षक बने अनूप राय, बलिया में खुशी की लहर
उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम के प्रशिक्षक बने अनूप राय, बलिया में खुशी की लहर
बलिया। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद को बड़ी उपलब्धि मिली है। हरियाणा के पानीपत में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश अंडर-19 बालक कबड्डी टीम के प्रशिक्षक की जिम्मेदारी बलिया के शिक्षक अनूप राय को सौंपी गई है। अनूप राय बेसिक शिक्षा परिषद के कंपोजिट विद्यालय भरौली में कार्यरत हैं।
शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय नरही नंबर एक में आयोजित सम्मान समारोह में अनूप राय को अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृष्णा शिक्षा निकेतन के प्रबंधक रविकांत उपाध्याय, ग्राम प्रधान नरही रामनारायण पासवान, सचिव चंदन गुप्ता, विनय राय एवं संतोष गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी लालजी, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह समेत पवन कुमार राय, परशुराम राय, अम्बरीष तिवारी, संजय पांडे और अवनीश राय ने अनूप राय को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
