- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026: SIR के बाद 4.5 लाख नाम कटे, बलिया में अब 20.54 लाख मतदाता
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026: SIR के बाद 4.5 लाख नाम कटे, बलिया में अब 20.54 लाख मतदाता
बलिया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर कराए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन मंगलवार को किया गया। यह कार्यक्रम जनपद स्तर पर शुभारंभ श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
जिलाधिकारी ने कहा कि आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली पर दावे एवं आपत्तियां 06 जनवरी से 06 फरवरी, 2026 तक ऑन-लाइन के माध्यम से अथवा ऑफ-लाइन नियत प्रारूप पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के तहसील कार्यालय में दाखिल की जा सकती हैं। यह निर्वाचक नामावली समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय बलिया, संबंधित तहसील कार्यालयों एवं मतदान केंद्रों पर जनसामान्य के अवलोकन हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जनपद में कुल 20,54,620 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 11,47,075 पुरुष, 9,07,473 महिलाएं एवं 72 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।जिलाधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से अपील किया कि जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे प्रारूप-6 भरकर अपना नाम जुड़वाएं। मतदाता सूची से संबंधित जानकारी के लिए वोटर्स ऐप डाउनलोड करने की भी सलाह दी गई।
उन्होंने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 06 मार्च, 2026 को किया जाएगा। किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही सभी विधानसभाओं में अलग- अलग निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किए गए हैं। 11 जनवरी को सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूची का पठन करेंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता के प्रति शपथ दिलाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान “जन गण मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता” के सामूहिक गायन के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, एडीएम अनिल कुमार, एसडीएम सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, सातों विधानसभा क्षेत्र के राजनैतिक दलों, सहायक निर्वाचन अधिकारी अख्तर हसन, सभी बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
