बलिया में वज्रपात से वचाव के लिए एडवाइजरी जारी, जानिएं क्या है इसमें खास

बलिया : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश पर जिले में वर्षा, अतिवृष्टि, भारी वर्षा के साथ वज्रपात (लाइटनिंग) से वचाव के संबंध में "क्या करें. क्या न करें" इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है। कहा गया है कि इसमें आंधी-तूफान और भारी वर्षा के दौरान ऊंची इमारतों, पेड़ों, मनुष्यों, जानवरों आदि पर बिजली गिरने की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे जान-माल का नुकसान होता हैं। इससे बचाव के लिए सावधानी और तैयारी ही एकमात्र तरीका है। 

वज्रपात जोखिम वाले क्षेत्र शहरी एवं उप शहरी क्षेत्र

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में टू-लेन सड़क का भूमि पूजन, डॉ. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह बोले – 'पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रयासों का लाभ मिल रहा'

बिना तड़ित चालक की ऊंची इमारतें असुरक्षित, संचार टावरों का भूमि पर अच्छी तरह विद्युत सम्पर्क स्थापित (Earthing) नहीं किया जाना असुरक्षित, पेड़ असुरक्षित,
तालाब, झील व पानी से भरे क्षेत्र असुरक्षित।

ग्रामीण क्षेत्र अत्यधिक जोखिम वाले बज्रपात से बचाव हेतु एडवाइजरी

कच्चे मकान जिसमें धातु के कुछ भाग निकले हुए हों असुरक्षित, पेड़ असुरक्षित, पानी भरे हुए खेत असुरक्षित, तालाब/झील/पानी से भरे क्षेत्र असुरक्षित।

तैयारी और प्रत्युत्तर वज्रपात से पहले

परिवार, समुदाय, बच्चों आदि के साथ वज्रपात और उसके प्रभाव पर चर्चा करें। स्थानीय मौसम पर नजर रखें और रेडियो/टीवी सुनें। घर के पास लगे पेड़ो की छटाई करें, जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी पक्की छत के नीचे शरण लें। बिजली चमकने/आधी आने पर पेड़ के नीचे से हट जायें। ऊंची इमारतों पर तड़ित चालक यंत्र स्थापित करें। प्रशासन की ओर से जारी चेतावनी को सुनते रहे।

बिजली गिरने की संभावना होने पर क्या करें

-बाहर जाने से बचे, जितना जल्दी हो सकें पक्की छत के नीचे पहुँच जाएँ। तालाव, नदी तट, आदि जैसे जल निकार्यों से दूर रहें।
-एड़ियों को सटा कर कान बंद कर बैठ जाये।
-विजली गिरने के दौरान किसान कभी खुले मैदान या खेत में न खड़े हों, कोशिश करें कि यदि आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो अपने वाहन में ही रहें। यदि समूह में हैं तो दूर -दूर रहें। यदि आप खुली जगह में हैं तो, अपने शरीर को उंकडू कर एड़ियों को सटा कर कान बंद कर बैठ जाय। -जिनके पास स्मार्ट मोबाइल फोन है वे सभी दामिनी एप डाऊनलोड करें व उससे प्राप्त सूचनाओं का पालन करें और अपने आस -पास के लोगों तक पहुंचाएँ। कंप्यूटर, लैपटॉप, रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन, कूलर, एयर कंडीशनर एवं अन्य विजली से चलने वाले उपकरणों को बंद कर दें। -पानी सम्बंधित गतिविधियों जैसे नहाना, बर्तन व कपड़े धोना, पानी भरना आदि को स्थगित कर दें, क्योंकि बिजली धातु् के पाइप के माध्यम से प्रवाहित हो सकती हैं। -दरवाजे, खिडकियाँ, धात् की बाल्टी और नल इत्यादि से दूर रहें। साइकिल, मोटरसाइकिल या कृषि वाहन इत्यादि विजली को आकर्षित कर सकते हैं, इसलिए इनसे उतर जाएं अथवा दूर रहें। 

जब आसमान में घने बादल घिरे हों, वर्षा व वज्रपात होने की संभावना हो तो, क्या न करें

-छत पर न जायें। यदि आप खुले में हैं तो जमीन पर कदापि न लेटें। बिजली, टेलीफोन या मोबाइल टावर के नजदीक न जायें और न ही उसका कोई सहारा लें।
-पेड़ के नीचे शरण न लें। पानी भरे खेतों में न जायें। लोहे की डंडी वाले छाते का प्रयोग न करें। तालाब, नदी, नहर या किसी भी जल निकाय में जानवरों को धोने या मछली पकड़ने न जायें। बिजली के उपकरणों का प्रयोग न करें। -यदि आप खुले में बाहर हैं तो मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। समूह में नहीं रहें अर्थात लोगों से दूरी बना लें और सभी को दूरी बनाने के लिए कहें। यदि आप घर में हैं तो खिड़की के किनारे या दरवाजे के बाहर न खड़े रहें। वाहन के अंदर किसी भी धातु से बने हिस्से को न छुएँ, गाड़ी की खिड़कियाँ ऊपर कर लें, पेड़ों और बिजली लाइनों व खम्भों के पास वाहन ना खड़ा करें।
-नाव से यात्रा कदापि न करे, वज्रपात के बाद घर के अंदर तब तक रहें जब तक आसमान साफ न हो जाए। स्थानीय प्रशासन को क्षति और मृत्यु की जानकारी दें। आग लगने की स्थिति में 112 या 101 पर कॉल करें।

मिथक : वज्रपात कभी भी एक जगह पर दो बार नहीं होता।
सत्य : ऊंची इमारतें व ऊँचे अकेले पेड़ पर वज्रपात एक से अधिक बार हो सकता हैं।
मिथक : वजपात प्रभावित व्यक्ति विद्युतीकृत होता है। यदि आप उन्हें छूते हैं, तो आपको करंट लग जाएगा।
सत्य : मानव शरीर विद्युत आवेश को संचित नहीं करता है। अतः प्रभावित व्यक्ति के शरीर को स्पर्श करना पूरी तरह से सुरक्षित है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Shravasti News: छात्राओं को अश्लील फिल्में दिखाने और छेड़खानी करने वाला सहायक अध्यापक निलंबित, मुकदमा दर्ज Shravasti News: छात्राओं को अश्लील फिल्में दिखाने और छेड़खानी करने वाला सहायक अध्यापक निलंबित, मुकदमा दर्ज
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। प्राथमिक विद्यालय...
Kanpur News: मुकदमा वापस लेने के लिए महिला का गला दबाकर तमंचे से धमकाया, रंगदारी मांगने का आरोप
रामपुर: मौलवी कक्षा 8 की छात्रा को लेकर फरार, परिजनों ने पुलिस में दी तहरीर
अमेठी: निहालगढ़ रेलवे फाटक पर टैंकर से टकराई मालगाड़ी, वाराणसी-लखनऊ मार्ग बाधित
Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा के बीच निषेधाज्ञा लागू, कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.