बलिया : स्कूल से लौट रही 10वीं की छात्रा का कार ने मारी टक्कर

बैरिया, बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर प्रसाद छपरा गांव के सामने शुक्रवार को  विद्यालय से पढ़कर साइकिल से अपने घर लौट रही 10वीं कक्षा की छात्रा साक्षी वर्मा पुत्री उमेश वर्मा निवासी बुधन चक दया छपरा को तेज रफ्तार मारुति कार ने सामने से रौद दिया। गंभीरावस्था में छात्रा को छात्र छात्राओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छात्रा की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

बता दें कि पीएन इंटर कॉलेज दुबे छपरा की छात्रा साक्षी वर्मा (17) साइकिल से विद्यालय से छुट्टी होने पर अपने घर लौट रही थी, तभी सामने से तेज रफ्तार मारुति कार ने टक्कर मार दी। घटना के बाद वहां सैकड़ों लोग जमा हो गए। पीछे से आ रहे छात्र छात्राओं ने उसे उठाकर सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़े - बलिया में नई जेल के लिए जमीन खरीद को शासन ने जारी किए ₹40.40 करोड़, परिवहन मंत्री बोले—जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.