Bahraich Crime: आठ वर्षीया बच्ची की सजगता से बची इज्जत, टाफी खिलाने के बहाने युवक खेत में लेकर करने लगा था गंदा काम

जरवलरोड/बहराइच: जरवल रोड थाना क्षेत्र एक गांव निवासी आठ वर्षीय बालिका को बाराबंकी निवासी युवक टाफी खिलाने के बहाने खेत में ले गया। वहां पर युवक की गलत हरकत को भांप बालिका ने शोर मचाया। इस पर आरोपी फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जरवलरोड थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 8 वर्षीया बालिका गुरुवार तीन बजे पानी टंकी के पास अपने बाबा के साथ गयी थी। 

जहां पर वह अपने भाई के साथ खेलने लगी। तभी एक युवक राजेश वर्मा पुत्र श्री कृष्ण वर्मा निवासी सराय नेता मऊ थाना टिकैत नगर जिला बाराबंकी आया और बच्ची को बीस रुपए दिया और समोसा खिलाने के बहाने खेत में बुला ले गया। दुष्कर्म की नीयत से गन्ने के खेत में लेकर चला गया तब तक बालिका ने शोर मचाया। तभी खेत में लकड़ी बीनने जा रही एक महिला ने बालिका की आवाज सुनी। 

यह भी पढ़े - UP Crime News: मामूली टक्कर पर दबंगों ने युवक को पीटा, पिस्टल छीनकर लूटी नकदी और चेन

download

जिस पर महिला ने दो महिलाओं को आवाज लगाकर बुलाया। जैसे खेत में महिलाएं पहुंची वैसे ही बालिका को छोड़कर आरोपी युवक फरार हो गया। इस मामले में बालिका की मां ने थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि जांच के बाद केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.