‘मुझे और मेरे परिवार को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा...’, 330 शब्दों के सुसाइड नोट में 4 बार लिखी बदनामी की बात, युवती ने दी जान

बदायूं: बदायूं के बिल्सी इलाके में एकतरफा प्यार के चलते युवक ने युवती की शादी तुड़वा दी, जिससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती ने 330 शब्दों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें एक साल की प्रताड़ना का जिक्र किया। पुलिस ने आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एकतरफा प्यार के कारण रिश्ता टूटा

मोहल्ला संख्या तीन निवासी दिलशाद मलिक ने अपनी बेटी नेहा (22) की शादी गांव धनौली निवासी जमशेद से तय की थी। लेकिन 24 दिसंबर को लड़के वालों के घर आने पर मोहल्ले के ही जुनैद कुरैशी ने झूठा दावा किया कि नेहा का उससे अफेयर है। इस कारण लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इस घटना के बाद नेहा अवसाद में रहने लगी।

यह भी पढ़े - Moradabad News: 7 हजार बच्चों के नहीं बने आधार कार्ड, योजनाओं के लाभ से वंचित

भोर में की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट

शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे नेहा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने जब शव देखा तो कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। नेहा के पिता की तहरीर पर जुनैद कुरैशी, उसके पिता नूर, खालिद, शबाना, रुखसाना सहित छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

सुसाइड नोट में जुनैद और परिवार को ठहराया जिम्मेदार

नेहा ने सुसाइड नोट में लिखा, “मेरी मौत का जिम्मेदार जुनैद है।” उसने चार बार अपने परिवार की बदनामी का जिक्र किया। नेहा ने बताया कि जुनैद उसे धमकाता था और कहता था, “अगर मुझसे बात नहीं की, तो मैं मर जाऊंगा।” उसने यह भी लिखा कि जुनैद और उसके परिवार की महिलाओं ने उस पर झूठे आरोप लगाए और रिश्ता तुड़वा दिया।

‘मेरा जुनैद से कोई संबंध नहीं था’

नेहा ने लिखा कि उसका जुनैद से कोई संबंध नहीं था और वह उसे बार-बार परेशान करता था। उसने कहा, “उसने मेरे परिवार को बदनाम किया और मुझे इस हद तक मजबूर कर दिया कि मैं आज यह कदम उठा रही हूं।”

पहले भी आत्महत्या की कोशिश की

गुरुवार सुबह नेहा ने आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन परिजनों ने उसे रोक लिया। उन्होंने उसका हौसला बढ़ाया, लेकिन देर रात जब सभी सो गए, तब उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.