मुख्यमंत्री योगी ने आजमगढ़ में एसआईआर अभियान पर जनप्रतिनिधियों को किया जागरूक, अधिकारियों की जवाबदेही भी तय

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आजमगढ़ दौरे के दौरान मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान पर जोर देते हुए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को जागरूक किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपद—आजमगढ़, मऊ और बलिया के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि भाजपा तथा सहयोगी दलों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें और जिनका नाम सूची में दर्ज नहीं है, उन्हें मतदाता सूची में शामिल कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए और अपात्र व्यक्तियों के नाम सूची में नहीं रहने चाहिए। यह एक मजबूत, पारदर्शी और समावेशी लोकतंत्र की मूल आवश्यकता है।

यह भी पढ़े - Chandauli News : मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

योगी आदित्यनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि हर पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल हो। उन्होंने अधिकारियों की जिम्मेदारियों को भी स्पष्ट किया और एसआईआर प्रक्रिया को समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाने पर बल दिया।

बैठक में शामिल राजग सहयोगी दल सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने बताया कि बैठक का मुख्य विषय एसआईआर ही रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी विधानसभा क्षेत्रों का विस्तृत डेटा सौंपते हुए मृतक और लापता मतदाताओं की संदिग्ध संख्या पर चिंता जताई।

मुख्यमंत्री की यह बैठक आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिहीन बनाने के प्रयासों को मजबूती देने का संकेत है।

खबरें और भी हैं

Latest News

प्रयागराज : लापता पुलिस अधिकारी के मामले में हाईकोर्ट ने जताई आपराधिक षड्यंत्र की आशंका, जांच पर उठाए गंभीर सवाल प्रयागराज : लापता पुलिस अधिकारी के मामले में हाईकोर्ट ने जताई आपराधिक षड्यंत्र की आशंका, जांच पर उठाए गंभीर सवाल
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के निलंबित पुलिस अधिकारी अनुज कुमार के लापता होने के मामले में गंभीर टिप्पणियाँ...
एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहा था डॉक्टर अभिनव सिंह, मां की मौत का बहाना बनाकर दिया इस्तीफा, ऐसे खुली पूरी पोल
सोनी सब के ‘गाथा शिव परिवार की–गणेश कार्तिकेय’ में सिंधुरासुर की भूमिका निभाते नजर आएंगे निर्भय वाधवा, बोले— “पहले ही सीन में भारी कवच का बोझ महसूस हुआ”
शुभांगी दत्त ने अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया में जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड!
सत्या साची' शो में आया शादी का ट्विस्ट: एक ऐसा पल जिसने बदल दी जिंदगी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.