- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- गर्भस्थ शिशु की मौत: लखीमपुर का गोलदार हॉस्पिटल सील, आशा बहू पर कार्रवाई, डिप्टी सीएम सख्त
गर्भस्थ शिशु की मौत: लखीमपुर का गोलदार हॉस्पिटल सील, आशा बहू पर कार्रवाई, डिप्टी सीएम सख्त

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में इलाज के दौरान गर्भस्थ शिशु की मौत के मामले ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। लापरवाही सामने आने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। घटना के बाद महेवागंज स्थित गोलदार हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। वहीं गर्भवती को निजी अस्पताल भेजने वाली आरोपी आशा बहू को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है
आरोप है कि 21 अगस्त को अस्पताल में भर्ती करने के बाद प्रबंधन ने पैसों की मांग की। कुछ रकम जमा करने के बाद ही इलाज शुरू हुआ, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने मरीज को बाहर कर दिया। परिजन महिला को दूसरे अस्पताल ले गए, जहां जांच में गर्भस्थ शिशु की मौत की पुष्टि हुई। डॉक्टरों के अनुसार, गलत दवा और लापरवाही इसके पीछे वजह रही।
डिप्टी सीएम का सख्त रुख
मामले की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा “गंभीर लापरवाही बरतने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जांच कमेटी गठित कर दी गई है और रिपोर्ट आने के बाद कठोर कार्रवाई होगी।”