- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: निजी अस्पताल की लापरवाही, गर्भवती की महिला अस्पताल में मौत
Bareilly News: निजी अस्पताल की लापरवाही, गर्भवती की महिला अस्पताल में मौत

बरेली। प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक गर्भवती महिला की इलाज में लापरवाही के चलते मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि निजी अस्पताल ने खून की गंभीर कमी होने के बावजूद उसे समय पर हायर सेंटर रेफर नहीं किया। हालत बिगड़ने पर जब महिला को रेफर किया गया, तब तक देर हो चुकी थी। जिला महिला अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे महिला की हालत अचानक बिगड़ गई। तब अस्पताल ने आनन-फानन में रेफर कर दिया। परिजन महिला को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे।
जिला अस्पताल में हालात
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मरीज सुबह 8:40 बजे पहुंची। जांच में उसकी सांस का स्तर सामान्य से बहुत कम पाया गया और इसी दौरान उसे भारी रक्तस्राव (APH) भी होने लगा। अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी गोयल ने बताया कि महिला गंभीर एनीमिया से ग्रसित थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और करीब 9 बजे भर्ती प्रक्रिया के दौरान ही उसकी मौत हो गई।