अयोध्या में सड़क सुरक्षा अभियान : अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई, ई-रिक्शा संचालन पर भी कसा शिकंजा

अयोध्या। रुदौली सर्किल में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने व बढ़ते हादसों पर रोक लगाने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाया। क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम, पटरंगा प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव व मवई थाना प्रभारी सुरेश कुमार पटेल पुलिस बल के साथ मवई चौराहा और ग्राम सचिवालय दुल्लापुर पहुंचे और वहां से अतिक्रमण हटवाया। चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद ऑटो–ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक कर उन्हें कड़े निर्देश दिए। स्पष्ट कहा कि हाईवे पर ई-रिक्शा, ऑटो या किसी भी वाहन को खड़ा करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए हाईवे पर सवारी भरने और वाहन पार्किंग के लिए एक नियत स्थान निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़े - UP: वन-वे हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने बाइक और पिकअप को रौंदा, शेरकोट में तीन लोगों की मौत

पसुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से स्थानीय लोगों और यात्रियों को निर्देशित किया कि वे सड़क के बीच या किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार न करें, बल्कि निर्धारित सुरक्षित स्थान पर ही खड़े हों। 

सीओ आशीष निगम ने बताया हाल ही में मवई क्षेत्र में ब्रेज़ा कार और ऑटो रिक्शा की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई थी और करीब नौ लोग घायल हुए थे। ऐसे हादसे अव्यवस्थित पार्किंग, अतिक्रमण और सड़क किनारे बिना नियम ई-रिक्शा खड़े होने के कारण बढ़ रहे हैं।

इसलिए हाईवे पर अनुशासित व्यवस्था लागू करना बेहद जरूरी हो गया है। हम किसी भी कीमत पर यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे। सभी चालकों को निर्धारित स्थान से ही संचालन करना होगा। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से हाइवे पर लगे अनियंत्रित जाम में सुधार दिखा और लोगों ने खुशी जताई।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.