- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- अयोध्या में सड़क सुरक्षा अभियान : अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई, ई-रिक्शा संचालन पर भी
अयोध्या में सड़क सुरक्षा अभियान : अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई, ई-रिक्शा संचालन पर भी कसा शिकंजा
अयोध्या। रुदौली सर्किल में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने व बढ़ते हादसों पर रोक लगाने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाया। क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम, पटरंगा प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव व मवई थाना प्रभारी सुरेश कुमार पटेल पुलिस बल के साथ मवई चौराहा और ग्राम सचिवालय दुल्लापुर पहुंचे और वहां से अतिक्रमण हटवाया। चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पसुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से स्थानीय लोगों और यात्रियों को निर्देशित किया कि वे सड़क के बीच या किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार न करें, बल्कि निर्धारित सुरक्षित स्थान पर ही खड़े हों।
सीओ आशीष निगम ने बताया हाल ही में मवई क्षेत्र में ब्रेज़ा कार और ऑटो रिक्शा की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई थी और करीब नौ लोग घायल हुए थे। ऐसे हादसे अव्यवस्थित पार्किंग, अतिक्रमण और सड़क किनारे बिना नियम ई-रिक्शा खड़े होने के कारण बढ़ रहे हैं।
इसलिए हाईवे पर अनुशासित व्यवस्था लागू करना बेहद जरूरी हो गया है। हम किसी भी कीमत पर यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे। सभी चालकों को निर्धारित स्थान से ही संचालन करना होगा। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से हाइवे पर लगे अनियंत्रित जाम में सुधार दिखा और लोगों ने खुशी जताई।
