Lucknow News: CM योगी ने स्पाइसजेट की 8 फ्लाइट का किया शुभारम्भ, देश के बड़े शहरों से कनेक्ट हुई अयोध्यानगरी, देखे वीडियो।

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को विमानन कंपनी स्पाइसजेट की 8 फ्लाइट का शुभारम्भ किया। ये सभी उड़ाने देश के आठ बड़े शहरों से सीधे अयोध्या के लिए संचालित होंगी। अयोध्यानगरी को देश के सभी बड़े शहरों से कनेक्टिविटी की दिशा में ये एक बड़ा कदम है। इस मौके पर सीएम योगी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से उभर रहा है। बेहतर इंफ़्रास्ट्रक्चर के जरिये हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।     

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या मे बेहतर एयर कनेक्टिविटी एक सपना था, जो आज साकार हुआ है। उन्होंने कहा अयोध्या के बारे मे लोगो को कभी कल्पना ही नही होती थी,कि वहाँ फोर लेन सडके होंगी,बेहतरीन रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट हो सकती है। लेकिन आज ये सच हो रहा है। 

यह भी पढ़े - Ballia News: शिक्षक के घर चोरी, चाकूबाजी के दो आरोपी गिरफ्तार

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा 22 जनवरी का कार्यक्रम एक नए भारत की तस्वीर दिखाने के लिए उदाहरण है। उन्होंने कहा अयोध्या का विकास मेरे लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा पिछले दस दिन मे 25 लाख से ज्यादा लोगो ने रामलला के दर्शन किये। रामनवमी मे ये संख्या और बढ़ेगी। सीएम योगी ने  प्रधानमंत्री के विजन, मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके सिंह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा स्पाइसजेट प्रबंधन को ह्रदय से धन्यवाद,आपसे कहना है कि स्पाइसजेट की सेवाएं उत्तरप्रदेश के अन्य स्थानों को भी जोड़ें। 

स्पाइसजेट की अयोध्या से ये 8 उड़ान शुरु 
दिल्ली-अयोध्या
चेन्नई-अयोध्या
अहमदाबाद-अयोध्या
जयपुर-अयोध्या
पटना-अयोध्या
दरभंगा-अयोध्या
मुंबई-अयोध्या
बेंगलुरु-अयोध्या 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.