- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- Ayodhya Ram Mandir: पहले दिन आए 3.17 करोड़ रुपए का दान, रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की
Ayodhya Ram Mandir: पहले दिन आए 3.17 करोड़ रुपए का दान, रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

PTI
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होते ही रामलला के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. रामलला के दर्शन करने आए पहले दिन यानी कि मंगलवार को भीड़ को काबू करने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए. जिसके बाद खुद सीएम योगी आदित्यनाथ को मोर्चा संभालना पड़ा. अयोध्या पहुंची सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और सख्त निर्देश दिए. श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को रामभक्तों ने 3 करोड़ 17 लाख रुपए का दान देकर एक रिकॉर्ड कायम किया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन 10 दान काउंटर खोले गए थे. इसके अलावा देश-दुनिया से तमाम राम भक्तों ने ऑनलाइन दान प्रभु श्रीराम को भेजा है. अनिल मिश्रा के अनुसार मंगलवार 23 जनवरी को 5 लाख से ज्यादा रामभक्तों ने दर्शन किया है. मिश्रा ने कहा कि बुधवार को प्राप्त राशि का खुलासा अगले दिन गिनती के बाद किया जाएगा. दर्शन सुव्यवस्थित हो इसके लिए प्रशासन से वार्ता करके व्यवस्था की जा रही है.
बुधवार को रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
यहां जानें कैसे दे सकते हैं दान?
राम मंदिर के लिए दान देने के लिए QR कोड स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट की जा सकती है. इसके अलावा, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी दान दिया जाता है. साथ ही, मंदिर में दर्शन करने जाने वाले भक्त सीधे दान पेटिकाओं में भी पैसे डाल सकते हैं. फिलहाल, मंदिर में मोबाइल लेकर जाने की अनुमति है ऐसे में ज्यादातर श्रद्धालुओं को ज्यादा समस्याएं नहीं हो रही हैं.