- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : सील अल्ट्रासाउंड सेंटर का ताला तोड़कर लाखों की मशीनें चोरी, CCTV में कैद हुई घटना
Ballia News : सील अल्ट्रासाउंड सेंटर का ताला तोड़कर लाखों की मशीनें चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र से चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां लगभग 10 माह से प्रशासन द्वारा सील किए गए एक अल्ट्रासाउंड सेंटर का ताला तोड़कर कार सवार चोर लाखों की कीमत की मशीन और अन्य सामान उड़ा ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और सेंटर को दोबारा सील कर दिया।
बीती रात चार चोर कार से पहुंचे और मुंह पर गमछा बांधकर सेंटर का ताला व सील तोड़ दिया। इसके बाद वे सोनोग्राफी मशीन, लैपटॉप, प्रिंटर सहित अन्य उपकरण कार में भरकर फरार हो गए। चोरों ने अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट को भी आंशिक रूप से ढक दिया था ताकि पहचान न हो सके।
सुबह आसपास के लोगों ने ताला टूटा देखा तो मकान मालिक श्रीधर मिश्रा को सूचना दी। इसके बाद कोतवाल संजय सिंह व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार दीपक सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें पूरी वारदात कैद मिली।
नायब तहसीलदार ने दुकान को दोबारा सील कर दिया है। एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर चोरी की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।