Auraiya News: शादी में महंगे गिफ्ट के बजाय वर-वधू को मिले अमरूद के पेड़... जानें वजह...

औरैया। हर कोई अपनों की शादी में गिफ्ट के रूप में कोई न कोई वस्तु दान करता है। परन्तु जब पौधे भेंट किए जाएं तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि वर्तमान में इसी की जरूरत है।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में पौधरोपण के प्रति जागरूकता लाने वाली दिबियापुर निवासी नेहा कुशवाहा के प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षक विपुल कुमार, महेन्द्र कुशवाहा, आरपी सिंह और गिरेन्द्र यादव ने वरमाला के दौरान वर-वधू को एक-एक पौधा भेंट कर पर्यावरण को बेहतर करने का संकल्प दिलाया। देहाती इण्टर कालेज नेबिलगंज अछल्दा के गणित शिक्षक आदेश शाक्य और राजकीय बालिका इण्टर कालेज बिधूना की गृह विज्ञान प्रवक्ता विनीता की शादी में जयमाला कार्यक्रम के दौरान दोनों को अमरूद का एक-एक पौधा भेंट किया गया। 

यह भी पढ़े - Ballia News: मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार, थानाध्यक्ष की जान बाल-बाल बची; एक सोनार भी पकड़ा गया

शादी-2

पौधा भेंट करने वाले स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार के गणित शिक्षक विपुल कुमार और देहाती इण्टर कालेज नेबिलगंज अछल्दा के विज्ञान शिक्षक गिरेन्द्र यादव ने बताया कि पूर्वजों की याद में पौधरोपण मुहिम को संचालित करने वाली राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता नेहा कुशवाहा द्वारा उपलब्ध कराए गए अमरूद के दोनों पौधों को हमने तिर्वा स्थित माधव वाटिका में आयोजित जयमाला कार्यक्रम के दौरान वर-वधू भेंट किया है। 

बता दें कि नेहा कुशवाहा ने पूर्वजों की याद में पौधरोपण की मुहिम चलाई है, जिसके अंतर्गत वे अब तक 3297 पौधों के दान और रोपण से पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे चुकी हैं। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.