अमरोहा : नहर में डूबे तीन दोस्तों के शव मिले, परिवार में मचा कोहराम

अमरोहा: जनपद के सैद नगली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मध्य गंगा नहर में डूबे तीन दोस्तों के शव शुक्रवार को 150 मीटर की दूरी पर रेस्क्यू के दौरान बरामद कर लिए गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीन दोस्तों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। 

थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव जीहल निवासी नदीम पुत्र चांद खां (17), उस्मान पुत्र बुंदु (18), नवाजिश पुत्र वाहिद (16) व सारिक पुत्र खुर्शीद चारों दोस्त गांव के बराबर से गुजर रही मध्य गंगा नहर में नहाने के लिए गए थे। चारों दोस्त नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गए थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व गोताखोरों ने एक युवक को तो सकुशल बचा लिया था, लेकिन तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। 

यह भी पढ़े - Mirzapur News: स्कूल के बाहर छात्रों में झगड़ा, चाकू से हमला, एक छात्र घायल

युवकों के मध्य गंगा नहर में डूबने की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राजीव कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार, थानाध्यक्ष संदीप चौधरी, एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी मौके पर पहुंच गए थे। गुरुवार की देर रात तक गोताखोर तीनों दोस्तों की तलाश करते रहे। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद प्रशासन ने एक फ्लड कंपनी, एक एसडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। जिसके चलते शुक्रवार सुबह नदीम, उस्मान व नवाजिश के शव मध्य गंगा नहर में 150 मीटर दूरी पर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान निकाल लिए गए। तीनों के शव बाहर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.