आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान                     

अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी  अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में लोकसभा चुनाव तथा होली पर्व के पूर्व आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण ,बिक्री व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत कई स्थानों पर चेकिंग की गई।

आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन पर आगामी लोकसभा चुनाव तथा होली के पर्व से पूर्व आबकारी विभाग द्वारा जनपद में दुकानों की सघन चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।आबकारी निरीक्षक ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान  सभी आबकारी के दुकानों के विक्रेताओं को समय से पूर्व व पश्चात दूकान न खोले जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही अंकित मूल्य पर ही शराब की बिक्री किए जाने की सख्त हिदायत भी दी गई।क्षेत्र भ्रमण एवं दुकानों की तलाशी के दौरान उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया।

यह भी पढ़े - बलिया : लापरवाही पर डीएम सख्त, दो अधिकारियों का वेतन रोका—कई को चेतावनी

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.