अलीगढ़ : इजराइल के समर्थन में हिन्दूवादी संगठनों ने हमास का पुतला फूंका, आतंकी संगठन के खिलाफ प्रदर्शन जारी

अलीगढ़ : अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठन ने इजराइल का समर्थन करते हुए हमास का पुतला फूंक, एक दिन पहले हमास ने इजरायल के ऊपर 5000 रॉकेट दागे थे. जिसका जवाब इसराइल ने भी दिया, लेकिन इजराइल का समर्थन करते हुए अलीगढ़ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रविवार को दुबे के पड़ाव पर हमास का पुतला फूंक नारेबाजी की. इस अवसर पर बजरंगबल संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि विश्व शांति कायम रखने के लिए इस्लामिक आतंकवाद को समाप्त करना ही होगा. उन्होंने आगे कहा कि भारत सहित सम्पूर्ण विश्व आज इस्लामिक आतंकवाद से त्रस्त है. इजराइल पर हमास के हमले के तुरंत बाद भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है. इजराइल को अपना नैतिक समर्थन घोषित करते हैं.

इस्लामिक आतंकवाद के जहर को समाप्त किया जाएं

बजरंगबल के कार्यकर्त्ता मदारगेट आगरा रोड स्थित श्री माहेश्वरी मोंटेसरी बाल मंदिर में एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुए जुलुस के रूप में दुबे के पड़ाव तिराहे पहुंचें और आतंकवाद विरोधी नारे लगा रहे थे. इस मौके पर बजरंगबल के संरक्षक अशोक चौधरी ने कहा कि विगत 1300 वर्षों से भारत इस्लामिक आतंकवाद कि विभीषिका झेल रहा है, विश्व में हिन्दू सर्वाधिक इस्लामिक आततायियों द्वारा नरसंहार का शिकार हुए हैं और आज भी भारत में जिहाद चल रहा हैं.उन्होंने आगे कहा कि आवश्यकता है कि सम्पूर्ण विश्व में एक साथ इस्लामिक आतंकवाद के जहर को समाप्त किया जायें,तभी विश्व में मानवता कि रक्षा सम्भव है.

यह भी पढ़े - Ballia News: तेज रफ्तार पिकअप ने तीन मासूमों को रौंदा, गांव में मचा कोहराम; वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

पूरा विश्व इस्लामिक जिहाद से त्रस्त है

बजरंग दल ने कहा कि आज पूरा विश्व इस्लामी जेहाद से त्रस्त है. इस्लामी देहात की गतिविधियां रुक नहीं रही है. वहीं बजरंग दल कार्यकर्ता इजराइल का समर्थन करते हुए सड़क पर उतरे. बजरंग दल के संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि अगर विश्व में शांति चाहिए, तो इस्लामी जेहाद को खत्म करना होगा. जब तक यह जिहाद और इसको पनपा ने वाले लोग जिंदा रहेंगे, तब तक विश्व में कोई शांति से नहीं रह पाएगा.

आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएं

गौरव शर्मा ने कहा कि युद्ध होता है, उसमें सैनिक दोनों तरफ से लड़ते हैं. सैनिक का अपना सम्मान होता है. उसे गोली मार दीजिए या बम से उड़ा दीजिए, लेकिन जैसे भारत में राजस्थान के कन्हैया लाल की गर्दन काटी. इस तरीके से हमास ने महिला की गर्दन काटी, जो मानवता को तार - तार करने वाली बात है. गौरव शर्मा ने कहा कि इस समय पूरे विश्व को इसराइल का साथ देना चाहिए और यह आतंकवाद के कीड़े को जड़ से खत्म कर देना चाहिए.

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.