- Hindi News
- भारत
- कॉशियो ने 3.6 मिलियन डॉलर जुटाए, सड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम
कॉशियो ने 3.6 मिलियन डॉलर जुटाए, सड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम

अहमदाबाद, अगस्त 2025: एआई-आधारित वीडियो टेलीमैटिक्स स्टार्टअप कॉशियो (Koshio) ने अपने सीड फंडिंग राउंड में अतिरिक्त 1.8 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। इस निवेश का नेतृत्व अमल पारिख ने किया, जिसमें 8आई वेंचर्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, वेंचर कैटलिस्ट्स, विभा चेतन (चेरेवी वेंचर्स) समेत कई एंजल इन्वेस्टर्स ने भागीदारी की। इसके अलावा रवीन सस्त्री (मल्टिप्लाई वेंचर्स), विवेकानंद हल्लेकेरे (बाउंस) और निश्चय एजी (जेएआर) ने भी निवेश किया।
कॉशियो उन्नत एआई-ड्रिवन डैश कैमरे और सेफ्टी प्लेटफॉर्म विकसित करती है, जिनका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को सिर्फ रिकॉर्ड करना नहीं, बल्कि समय रहते खतरे पहचानकर उन्हें रोकना है। कंपनी वर्तमान में 46 शहरों में सक्रिय है और इसके साथ 60 से ज्यादा ग्राहक जुड़े हुए हैं।
कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ अंकित आचार्य ने कहा, "भारत की सड़कों को डर की नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सुरक्षा की जरूरत है। कॉशियो का हर अलर्ट एक हादसा रोकने, एक परिवार को बचाने और एक ज़िंदगी सुरक्षित रखने का अवसर है। यही हमारा असली मिशन है।"
वहीं, सीटीओ प्रांजल नाधानी ने कहा, "इस फंडिंग से हमारी टेक्नोलॉजी और मजबूत होगी, टीम का विस्तार होगा और हम अपने सिस्टम को और अधिक क्षेत्रों में लागू कर पाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि सड़क सुरक्षा आदत बने, अपवाद नहीं।"
अमल पारिख ने कहा, "कॉशियो की सबसे बड़ी ताकत यह है कि इसकी टीम सड़क सुरक्षा की समस्या को गहराई से समझती है और दिल से मेहनत कर रही है। एआई और इंफ्रास्ट्रक्चर को जोड़कर यह एक इनोवेटिव समाधान प्रस्तुत कर रहे हैं। मैं इस मिशन का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं।"
कंपनी जुटाई गई पूंजी का उपयोग रिसर्च एंड डिवेलपमेंट, एआई टेक्नोलॉजी अपग्रेड, और देशभर में फ्लीट ऑपरेटर्स, स्कूल बस नेटवर्क और इंटरसिटी-इंट्रासिटी बसों में विस्तार के लिए करेगी। साथ ही, डिवाइस इंस्टॉलेशन और सर्विस सपोर्ट के लिए अपनी ग्राउंड टीम को भी और मजबूत करेगी।
भारत में सड़क हादसों की उच्च दर को देखते हुए, कॉशियो का विज़न है कि डेटा और तकनीक के जरिए सड़कों को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि ड्राइवर, यात्री और पैदल यात्री सभी सुरक्षित रह सकें।