इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी, 24 घंटों में सौ से ज्यादा लोगो की गई जान

इजरायली हमले में अब तक 23 हजार से ज़्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं।

गाजा में इजराइल और हमास में भीषण संघर्ष जारी है। इजराइल ने गाजा पर भयंकर हमला किया है। यहां रफा शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान 126 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आयी है। भीषण हमलों और इतनी संख्या में मौतों पर अमेरिका ने भी चिंता जाहिर की है। वहीं दूसरी ओर फिलिस्तीन के राजदूत ने इस मामले को यूएन में उठाने के लिए शुक्रवार को अरब समूह की एक मीटिंग बुलाई है। गाजा के हालात चिंताजनक हैं। इजराइल के भीषण हमलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कोशिशें की जा रही हैं।

इजरायल के तेल अवीव दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी युद्ध को जल्द खत्म करने की बात कही है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम चाहते हैं कि ये जंग जल्द से जल्द खत्म हो जाए। इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है। लाखों की संख्या में लोग इस युद्ध की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि इजराइल अपने हितों की रक्षा को सुनिश्चित करे। ताकि दोबारा कोई 7 अक्टूबर जैसा हमला करने से पहले कई बार सोचे।

गाजा पट्टी में एक तरफ मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं। लगातार इजरायली हमलों से ना तो घायलों को इलाज मिल पा रहा और ना ही कोई मानवीय सहायता पहुंच पा रही है। यही नहीं मिस्र के अल अरिश में जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालीना ने 24 घंटे लिए मानवीय मदद पहुंचाने के लिए रफा क्रॉसिंग खोलने की अपील भी करती दिखीं।

हालात बेहद चिताजनक हो चुके हैं। बता दें कि इजरायली हमले में अब तक 23 हजार से ज़्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। 58 हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हैं। 23 लाख लोग बेघर हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

जन्मदिन को सेवा में बदला: डॉ. भूपेश सिंह ने मेला लगाकर सैकड़ों जरूरतमंदों में बांटे कंबल, मिला भरपूर आशीर्वाद जन्मदिन को सेवा में बदला: डॉ. भूपेश सिंह ने मेला लगाकर सैकड़ों जरूरतमंदों में बांटे कंबल, मिला भरपूर आशीर्वाद
मझौवां, बलिया। बेलहरी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी डॉ. भूपेश सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार...
पति से ज्यादा पैसा बना मकसद: 2 करोड़ की बीमा राशि के लिए महिला टीचर ने रची पति की हत्या, प्रेमी व सुपारी किलर गिरोह गिरफ्तार
TET को लेकर बड़ी खबर: शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों से मांगी रिपोर्ट, 16 जनवरी तक देनी होगी जानकारी
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिला एबीआरएसएम का प्रतिनिधिमंडल, TET पर रखी शिक्षकों की चिंता
अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेंगी कई मेला विशेष ट्रेनें, बलिया रूट की गाड़ियां भी शामिल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.