इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी, 24 घंटों में सौ से ज्यादा लोगो की गई जान

इजरायली हमले में अब तक 23 हजार से ज़्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं।

गाजा में इजराइल और हमास में भीषण संघर्ष जारी है। इजराइल ने गाजा पर भयंकर हमला किया है। यहां रफा शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान 126 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आयी है। भीषण हमलों और इतनी संख्या में मौतों पर अमेरिका ने भी चिंता जाहिर की है। वहीं दूसरी ओर फिलिस्तीन के राजदूत ने इस मामले को यूएन में उठाने के लिए शुक्रवार को अरब समूह की एक मीटिंग बुलाई है। गाजा के हालात चिंताजनक हैं। इजराइल के भीषण हमलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कोशिशें की जा रही हैं।

इजरायल के तेल अवीव दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी युद्ध को जल्द खत्म करने की बात कही है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम चाहते हैं कि ये जंग जल्द से जल्द खत्म हो जाए। इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है। लाखों की संख्या में लोग इस युद्ध की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि इजराइल अपने हितों की रक्षा को सुनिश्चित करे। ताकि दोबारा कोई 7 अक्टूबर जैसा हमला करने से पहले कई बार सोचे।

यह भी पढ़े - दिल्ली ब्लास्ट अपडेट: अमित शाह की हाई-लेवल सुरक्षा बैठक शुरू, फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा कनेक्शन, पुलवामा लिंक की जांच जारी

गाजा पट्टी में एक तरफ मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं। लगातार इजरायली हमलों से ना तो घायलों को इलाज मिल पा रहा और ना ही कोई मानवीय सहायता पहुंच पा रही है। यही नहीं मिस्र के अल अरिश में जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालीना ने 24 घंटे लिए मानवीय मदद पहुंचाने के लिए रफा क्रॉसिंग खोलने की अपील भी करती दिखीं।

हालात बेहद चिताजनक हो चुके हैं। बता दें कि इजरायली हमले में अब तक 23 हजार से ज़्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। 58 हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हैं। 23 लाख लोग बेघर हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

मोहित मलिक ने सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ पर कहा: “इस शो ने मुझे याद दिलाया कि शांति हर भूमिका में केंद्रित रहने से आती है — चाहे वह शिव हो या पिता।” मोहित मलिक ने सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ पर कहा: “इस शो ने मुझे याद दिलाया कि शांति हर भूमिका में केंद्रित रहने से आती है — चाहे वह शिव हो या पिता।”
मुंबई, नवंबर 2025: सोनी सब का शो ‘गाथा शिव परिवार की – गणेश कार्तिकेय’ भगवान शिव और उनके दिव्य परिवार...
बलिया ने खोया स्वतंत्रता संग्राम का अंतिम साक्षी, सेनानी रामविचार पांडेय का निधन
ददरी मेला बलिया : भोजपुरी नाइट्स में धमाल मचाएंगे लोकप्रिय भोजपुरी स्टार कलाकार
बलिया ददरी मेला : भारतेंदु मंच पर लगेगा संत समागम, देशभर के 25 प्रतिष्ठित धर्मगुरु देंगे प्रवचन
Ballia News : फेफना विधानसभा के चारों मंडल के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में इन विन्दुओं पर फोकस
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.