CM केजरीवाल का आरोप, बोले- जांच एजेंसी द्वारा भेजा गया नोटिस अवैध, राजनीति से प्रेरित और भाजपा की शह पर जारी किया

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर उसे अपना नोटिस वापस लेने की मांग की और दावा किया कि यह ‘‘गैरकानूनी एवं राजनीति से प्रेरित’’ है।

ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाला से संबंधित धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। जांच एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे आने पर ईडी उनका बयान दर्ज करेगी।

यह भी पढ़े - Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट पर देश, कई उड़ानें रद्द

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि ईडी के नोटिस के जवाब में केजरीवाल ने इसे ‘‘गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित’’ बताया है और इसका उद्देश्य उन्हें उन राज्यों में प्रचार करने से रोकना है जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर उन्हें नोटिस भेजा गया है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.