राजस्थान चुनाव: उदयपुर जिले में होम वोटिंग के तहत 3737 ने किया मतदान 

उदयपुर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत होम वोटिंग के तहत उदयपुर जिले में अब तक 3737 चिन्हित वरिष्ठजन और दिव्यांगजन अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी कुशल कोठारी ने बताया कि होम वोटिंग के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को मतदान दलों ने प्रथम चरण में घर से अनुपस्थित मिले मतदाताओं के घरों पर दोबारा दस्तक दी। 

इस दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के 50 वरिष्ठ नागरिक तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले 9 दिव्यांगजनों ने घर बैठे अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के लिए मतदान दलों के दो बार जाने का प्रावधान है। उदयपुर जिले में अब तक 28 वरिष्ठ नागरिक और एक दिव्यांगजन मतदाता ऐसे चिन्हित हुए, जो मतदान दलों के दो-दो बार घर आने पर भी अनुपस्थित मिले। 

यह भी पढ़े - लाल किला विस्फोट: आरोपी जासिर बिलाल वानी की हिरासत सात दिन बढ़ाई गई

अब यह मतदाता बूथ पर जाकर भी वोटिंग नहीं कर पाएंगे। वहीं जिले में अब मात्र 19 मतदाता ऐसे शेष हैं, जिनके घर पर टीम दूसरे चरण में मंगलवार को पहुंचेगी और मतदान के लिए उनके पास यह अंतिम अवसर होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार अनिवार्य सेवा से जुड़े कार्मिकों के लिए रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर स्थापित किए गए बूथों पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई है। पहले दिन जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 45 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उल्लेखनीय है कि जिले में अनिवार्य सेवाओं से जुड़े 258 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए आवेदन किया है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

अमेठी में महिला थाने की गाड़ी और बाइक की टक्कर, एक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल अमेठी में महिला थाने की गाड़ी और बाइक की टक्कर, एक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
अमेठी: गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रायबरेली रोड पर बनी रेलवे स्टेशन के करीब जायस की तरफ जा रही महिला...
वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं से वसूली और अभद्रता के आरोप में 7 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिली धमकी, भोजपुरी स्टार ने मुंबई पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह सुरक्षा घेराबंदी में, कहा गया, बिग बॉस शो में हिस्सा मत लो
गाज़ीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी हस्ताक्षर और स्टाम्प तैयार करने वाले दो शातिर आरोपियों को दबोचा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.