राजस्थान चुनाव: उदयपुर जिले में होम वोटिंग के तहत 3737 ने किया मतदान 

उदयपुर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत होम वोटिंग के तहत उदयपुर जिले में अब तक 3737 चिन्हित वरिष्ठजन और दिव्यांगजन अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी कुशल कोठारी ने बताया कि होम वोटिंग के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को मतदान दलों ने प्रथम चरण में घर से अनुपस्थित मिले मतदाताओं के घरों पर दोबारा दस्तक दी। 

इस दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के 50 वरिष्ठ नागरिक तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले 9 दिव्यांगजनों ने घर बैठे अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के लिए मतदान दलों के दो बार जाने का प्रावधान है। उदयपुर जिले में अब तक 28 वरिष्ठ नागरिक और एक दिव्यांगजन मतदाता ऐसे चिन्हित हुए, जो मतदान दलों के दो-दो बार घर आने पर भी अनुपस्थित मिले। 

यह भी पढ़े - आईआरपीआरए- 40 अंडर 40: रीजनल पीआर में उत्कर्ष कार्य के एवज में विभिन्न क्षेत्रों के युवा पीआर प्रोफेशनल्स सम्मानित

अब यह मतदाता बूथ पर जाकर भी वोटिंग नहीं कर पाएंगे। वहीं जिले में अब मात्र 19 मतदाता ऐसे शेष हैं, जिनके घर पर टीम दूसरे चरण में मंगलवार को पहुंचेगी और मतदान के लिए उनके पास यह अंतिम अवसर होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार अनिवार्य सेवा से जुड़े कार्मिकों के लिए रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर स्थापित किए गए बूथों पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई है। पहले दिन जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 45 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उल्लेखनीय है कि जिले में अनिवार्य सेवाओं से जुड़े 258 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए आवेदन किया है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा, डीलर भी गिरफ्तार; एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा, डीलर भी गिरफ्तार; एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
बाराबंकी। मारपीट के एक मामले में नाम बढ़ाने से रोकने के एवज में रिश्वत ले रहे बदोसरांय थाने में तैनात...
18 फरवरी को अग्निवीर महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती : एएमसी स्टेडियम में यूपी और उत्तराखंड की भर्ती रैली
बाराबंकी शिक्षिका सुसाइड मामला : सीएम से सम्मानित शिक्षिका हेडमास्टर के तानों से टूटी, अनसुनी शिकायतें बनीं मौत की वजह
अयोध्या : मतदाता पुनरीक्षण में बदली तस्वीर, आंकड़ों ने सियासी दलों के दावों की खोली पोल
Ballia News : दिनदहाड़े पिकअप समेत गाय की छिनैती, पुलिस एक्शन मोड में
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.