- Hindi News
- फोटो
- Vande Bharat स्लीपर ट्रेन का फर्स्ट लुक आया सामने, यहां देखिए Inside तस्वीरें
Vande Bharat स्लीपर ट्रेन का फर्स्ट लुक आया सामने, यहां देखिए Inside तस्वीरें


वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च होने जा रही है. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. चलिए देखते हैं वंदे भारत की स्लीपर कोच की कुछ फोटोज.


वंदे भारत की स्लीपर वर्जन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

दरअसल भारत काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में अब देश में पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वर्जन लॉन्च होने जा रहा है. तस्वीरें में देखा जा सकता है कि स्लीपर कोच कितना साफ है.

वंदे भारत के स्लीपर वर्जन का पहला लुक अब सामने आ गया है. सूत्रों की माने तो वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर वर्जन में कुल 857 बर्थ होंगी.

जिसमें से 823 बर्थ यात्रियों के लिए और 34 वर्ष स्टाफ के लिए आरक्षित रहेगी. प्रत्येक कोच में एक मिनी पेंट्री भी होगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच का लुक देखने में बेहद शानदार है.

कब से चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
बताते चलें कि वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर वर्जन की पहली ट्रेन अगले साल 2024 फरवरी के अंत तक पटरियों पर दौड़ने की संभावना है.

फिलहाल बता दें कि अभी देश में 30 से अधिक रूटों पर चेयर कार वंदे भारत ट्रेन का संचालन जारी है.