- Hindi News
- झारखंड
- Jharkhand News: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस मुठभेड़ में ढेर
Jharkhand News: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Jharkhand News: झारखंड के कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर अमन साहू को आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमन को रायपुर जेल से रांची पूछताछ के लिए लाया जा रहा था, तभी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोड़ा में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
भागने की कोशिश में मारा गया
NTPC डीजीएम मर्डर केस में था नाम
गौरतलब है कि हाल ही में 8 मार्च को हजारीबाग में NTPC के डीजीएम की हत्या कर दी गई थी, जिसमें अमन साहू का नाम सामने आया था। वह रांची के मतबे गांव का रहने वाला था और रंगदारी, हत्या, और एक्सटॉर्शन जैसे 100 से अधिक मामलों में वांछित था।
नक्सली से बना गैंगस्टर
अमन साहू पहले हार्डकोर नक्सली था, बाद में उसने अपना खुद का गैंग तैयार कर अपराध की दुनिया में कदम रखा। उसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता था।
सोशल मीडिया पर भी था एक्टिव
अमन साहू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था, और उसका फेसबुक अकाउंट विदेशों से ऑपरेट किया जाता था। हैरानी की बात यह है कि एनकाउंटर से 15 घंटे पहले उसने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह एक बड़े सोफे पर टशन में बैठा नजर आ रहा था।
12 मार्च को होनी थी कोर्ट में पेशी
झारखंड पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच अमन साहू को लाने की योजना बनाई थी और 12 मार्च को उसे एटीएस कोर्ट में पेश किया जाना था। लेकिन इससे पहले ही वह मुठभेड़ में ढेर हो गया।