Nagpur Violence: दो गुटों में हिंसा के बाद 17 लोग हिरासत में, कई वाहन जलाए, इलाके में दहशत

नागपुर। औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर दक्षिणपंथी संगठन के प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाने की अफवाह के बाद सोमवार को मध्य नागपुर में तनाव फैल गया। स्थिति बेकाबू होते ही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे कई पुलिसकर्मी इस हिंसा में घायल हो गए। पुलिस ने अब तक 17 लोगों को हिरासत में लिया है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने भी जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है।

यह भी पढ़े - Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट पर देश, कई उड़ानें रद्द

शांति की अपील के बावजूद हिंसा भड़की

सोमवार रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में शांति की अपील की, लेकिन शाम को अफवाहों के चलते मध्य नागपुर के कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान कुरान को जलाने की अफवाह के बाद हालात बिगड़ गए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठीचार्ज करने पर मजबूर होना पड़ा।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.