- Hindi News
- भारत
- Hariyana News: रामलीला में 'हनुमान' को आया हार्ट अटैक, राम के चरणों में ही तोड़ दिया दम
Hariyana News: रामलीला में 'हनुमान' को आया हार्ट अटैक, राम के चरणों में ही तोड़ दिया दम

Hariyana News :.देश दुनिया राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सराबोर हो चुकी है। जो जहां है, वहीं खुशियां मना रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा के भिवानी से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां पिछले 25 वर्षों से हनुमान का रोल करने वाले हरीश मेहता को हनुमान के ही रोल में हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में हो रहे मंचन के दौरान ही उनका देहांत हुआ है। मंचन के दौरान लोग ताली बजाते रहे और हनुमान ने राम के चरणों में ही दम तोड़ दिया। थोड़े समय बाद लोगों को इस बात का पता चल पाया।
भिवानी:-राम के चरणों में हनुमान ने त्यागे प्राण...
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) January 22, 2024
25 वर्षों से हनुमान का रोल कर थे हरीश मेहता, रोल में ही चल बसे
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान हरीश मेहता का हुआ देहांत... pic.twitter.com/c7jLhBxqkH
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर थे। वे पिछले 25 सालों से हनुमान का रोल निभा रहे थे। कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि मंचन के दौरान वो रामजी के चरणों में झुके पर उठ नहीं पाए। उन्हें अंचल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। वहीं अस्पताल के डॉक्टर विनोद अंचल ने बताया कि हरीश नाम के व्यक्ति को हॉस्पिटल में लाया गया था, लेकिन पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई हरीश मेहता की मौत से हर कोई सदमे में हैं। कलाकारों का कहना है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि उनके साथ ऐसा हो जाएगा।