एल्विश यादव ने मशहूर यूट्यूबर सागर ठाकुर से की मारपीट, जान से मारने की धमकी...गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्ली। एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। एल्विश यादव ने मैक्सटर्न नाम के मशहूर यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ मारपीट की और फिर उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने एल्विश यादव को गिरफ्तार करने की मांग की है। पीड़ित ने हरियाणा पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित के मुताबिक एल्विश यादव से मुलाकात करनी थी, जिसके लिए उन्होंने तैयारियां भी की थीं। एल्विश यादव का सभी लोग इंतजार करते रहे, लेकिन जैसे भी एल्विश आए उन्होंने पीड़ित को पीटना शुरू कर दिया। एल्विश का साथ करीब 10 लोग थे, जिसमें पीड़ित के चेहरे पर वार किया और शरीर पर कई जगह मारा। 

यह भी पढ़े - Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा के बीच निषेधाज्ञा लागू, कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी

पीड़ित ने कहा कि वह एल्विश यादव को 2021 से जानते थे, आरोप है कि एल्विश के फैन पेज से दुष्प्रचार हो रहा था, यह पीड़ित को अच्छा नहीं लग रहा था। हल्के हल्के सोशल मीडिया पर बात विवादों में बदलती चली गई।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.