- Hindi News
- भारत
- दिल्ली: हुमायूं के मकबरे परिसर में हादसा, कमरे की छत गिरी; 5 की मौत, 11 लोग रेस्क्यू
दिल्ली: हुमायूं के मकबरे परिसर में हादसा, कमरे की छत गिरी; 5 की मौत, 11 लोग रेस्क्यू

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके स्थित विश्वप्रसिद्ध हुमायूं के मकबरे परिसर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। मकबरे के पास बनी एक मस्जिद के समीप स्थित कमरे की छत अचानक ढह गई, जिससे वहां मौजूद 14 से 15 लोग मलबे में दब गए। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 11 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। घायलों का इलाज एम्स और LNJP अस्पताल में चल रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण भवन की दीवार और छत कमजोर पड़ने से हादसा हुआ। इससे पहले भी बारिश के चलते दिल्ली में एक पुराना पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत हो चुकी है और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका बनी हुई है।