दिल्ली: हुमायूं के मकबरे परिसर में हादसा, कमरे की छत गिरी; 5 की मौत, 11 लोग रेस्क्यू

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके स्थित विश्वप्रसिद्ध हुमायूं के मकबरे परिसर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। मकबरे के पास बनी एक मस्जिद के समीप स्थित कमरे की छत अचानक ढह गई, जिससे वहां मौजूद 14 से 15 लोग मलबे में दब गए। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 11 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। घायलों का इलाज एम्स और LNJP अस्पताल में चल रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। पूरे इलाके को खाली कराकर मलबा हटाने का कार्य जारी है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के मुताबिक, हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। शुरुआती जानकारी में गुंबद गिरने की आशंका जताई गई थी, लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि मकबरे का गुंबद सुरक्षित है। दरअसल, मस्जिद के पास बने एक कमरे की छत गिरने से यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़े - ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ अभिनेता आकाश जग्गा ने बताई ब्रेक लेने की वजह, "कहा मैं एक जैसे रोल नहीं लेना चाहता था"

गौरतलब है कि दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण भवन की दीवार और छत कमजोर पड़ने से हादसा हुआ। इससे पहले भी बारिश के चलते दिल्ली में एक पुराना पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत हो चुकी है और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका बनी हुई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.