- Hindi News
- भारत
- बीकानेर जिले के नोखा उपखण्ड में वाचनालय निर्माण में बड़ा घोटाला
बीकानेर जिले के नोखा उपखण्ड में वाचनालय निर्माण में बड़ा घोटाला

बीकानेर। श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ बीकानेर जिला अध्यक्ष अर्जुन पंचारिया सिन्धु ने अपनी टीम श्यामसुंदर पंचारिया, विनोद धारणीय, राकेश खीचड़,सावंर लाल,श्रवण खीचड़,रिछपाल,मनोज खुड़िया,सुरेन्द्र सिंह,रवि बिश्नोई,दिनेश धरणीय और ग्रामीण प्रतिनिधियों के साथ मिलकर नोखा उपखण्ड की मोरखाना पंचायत के सिंधु गांव में हुए बड़े घोटाले की शिकायत जिला कलेक्टर को आधिकारिक मेल के माध्यम से भेजी है।
अर्जुन पंचारिया सिन्धु ने अपने मेल में यह भी उल्लेख किया है कि वाचनालय आज तक जनता के लिए उपयोगी नहीं हो पाया है और ग्रामीणों को योजना का कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि जब कुछ ग्रामीणों ने इस विषय में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई तो उन्हें धमकाया गया।
इस शिकायत में विनोद धारणीय, राकेश खीचड़,सावंर लाल,श्रवण खीचड़,रिछपाल,मनोज खुड़िया,सुरेन्द्र सिंह,रवि बिश्नोई,दिनेश धरणीय सहित अन्य ग्रामीणों ने भी युवाओ का साथ दिया और जिला प्रशासन से माँग की कि इस पूरे प्रकरण की गंभीर जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि जनता को न्याय मिल सके।