Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

भोपाल। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर शनिवार को प्रदेशभर में जन्माष्टमी का पावन पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इस अवसर पर भक्त उपवास रखते हैं, बाल गोपाल का श्रृंगार करते हैं और उन्हें माखन, मिश्री व तुलसी पत्र अर्पित करते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर संदेश साझा करते हुए लिखा—“आनंद, उल्लास और उत्साह के महापर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा सभी पर बनी रहे।”

यह भी पढ़े - Indore News: एसीपी ऑफिस में हंगामा, सिपाही की पत्नी ने महिला आरक्षक को पीटा, प्रेम प्रसंग का आरोप

मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी का पर्व परंपरागत उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जगह-जगह झांकियों, भजन-संध्या और श्रीकृष्ण लीलाओं का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास पर भी जन्माष्टमी समारोह होगा, जहां भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश के तीन प्रमुख कृष्णधाम स्थलों के दर्शन भी करेंगे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.