- Hindi News
- भारत
- Indore News: एसीपी ऑफिस में हंगामा, सिपाही की पत्नी ने महिला आरक्षक को पीटा, प्रेम प्रसंग का आरोप
Indore News: एसीपी ऑफिस में हंगामा, सिपाही की पत्नी ने महिला आरक्षक को पीटा, प्रेम प्रसंग का आरोप

इंदौर, मध्यप्रदेश। राजेंद्र नगर स्थित एसीपी ऑफिस में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया, जब विभागीय जांच के दौरान एक सिपाही की पत्नी ने महिला आरक्षक की पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने तुरंत दोनों को अलग किया। घटना के बाद पीड़िता जया बघेल की शिकायत पर राजेंद्र नगर थाने में सिपाही की पत्नी मंजू के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
प्रेम प्रसंग और भरण-पोषण को लेकर विवाद
आमना-सामना होते ही मारपीट
जया बघेल के पहुंचने के कुछ देर बाद ही मंजू भी वहां आ गई। दोनों का आमना-सामना होते ही मंजू भड़क गई और जया के साथ हाथापाई कर दी। इस दौरान उसने जया को पति से बातचीत न करने की धमकी भी दी।
सात साल से चल रहा वैवाहिक विवाद
सिपाही विजय चौहान का कहना है कि उसकी पत्नी से पिछले सात वर्षों से विवाद चल रहा है। पत्नी की शिकायतों के चलते पहले भी उसका तबादला हो चुका है। राजेंद्र नगर पुलिस लाइन में घर होने के कारण भी उसने शिकायत की थी, जिसके आधार पर विभागीय जांच शुरू हुई। इसी जांच के लिए जया को बुलाया गया था, लेकिन पत्नी के अचानक पहुंचने पर विवाद मारपीट में बदल गया।