- Hindi News
- भारत
- MP News: इंदौर से कटनी जा रही युवती रहस्यमय ढंग से लापता, उमरिया रेलवे स्टेशन पर मिला बैग
MP News: इंदौर से कटनी जा रही युवती रहस्यमय ढंग से लापता, उमरिया रेलवे स्टेशन पर मिला बैग

Indore News: मध्यप्रदेश में एक युवती के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 29 वर्षीय अर्चना तिवारी इंदौर से कटनी जाने के लिए ट्रेन में सवार हुईं, लेकिन सफर के दौरान रहस्यमयी तरीके से गायब हो गईं। उनका बैग उमरिया रेलवे स्टेशन पर मिला, जबकि वह खुद कहां हैं, इसका कोई पता नहीं चल सका है।
भोपाल तक मिलीं, फिर गायब
सिविल जज की तैयारी कर रही थीं अर्चना
अर्चना इंदौर में रहकर वकालत करने के साथ सिविल जज की तैयारी कर रही थीं। वह मूल रूप से कटनी जिले के मंगल नगर की निवासी हैं। उनकी गुमशुदगी ने परिजनों और पुलिस दोनों को हैरान कर दिया है।
पुलिस ने किया इनाम का ऐलान
यात्रियों के अनुसार, अर्चना भोपाल तक ट्रेन में दिखीं, लेकिन उसके बाद नहीं दिखीं। जीआरपी कटनी के एसआई अनिल मरावी ने बताया कि वह पढ़ी-लिखी और समझदार हैं, ऐसे में अचानक यूं गायब होना संदिग्ध है। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। हॉस्टल से निकलते समय का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है। कटनी कोतवाली टीआई अजय सिंह ने अर्चना की जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।