- Hindi News
- मनोरंजन
- सोनी सब के आगामी शो ‘हुई ग़म यादें – एक डॉक्टर, दो ज़िंदगियाँ’ में डॉ. वाणी के किरदार में नजर आएंगी
सोनी सब के आगामी शो ‘हुई ग़म यादें – एक डॉक्टर, दो ज़िंदगियाँ’ में डॉ. वाणी के किरदार में नजर आएंगी अभिनेत्री सृष्टि सिंह
मुंबई, जनवरी 2026। सोनी सब जल्द ही दर्शकों के लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक मेडिकल ड्रामा ‘हुई ग़म यादें – एक डॉक्टर, दो ज़िंदगियाँ’ लेकर आ रहा है। यह शो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित इतालवी सीरीज़ DOC का भारतीय रूपांतरण है, जिसे दुनिया के कई देशों में सफलता मिल चुकी है।
इस सशक्त कहानी में अहम भूमिका निभा रही हैं लोकप्रिय अभिनेत्री सृष्टि सिंह, जो शो में डॉ. वाणी के किरदार में नजर आएंगी। डॉ. वाणी एक युवा, आत्मनिर्भर और भावनात्मक रूप से मजबूत रेज़िडेंट डॉक्टर हैं, जो उसी अस्पताल में कार्यरत हैं। वह बेहद दक्ष, महत्वाकांक्षी और अनुशासित हैं तथा मेडिकल व्यवस्था की सख्त श्रेणीबद्ध संरचना में अपनी पहचान बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती हैं।
अस्पताल में कदम रखते ही डॉ. वाणी, डॉ. देव की कार्यशैली से प्रभावित हो जाती हैं। उनकी सटीकता, अनुशासन और बारीकियों पर ध्यान देने की आदत उन्हें प्रेरित करती है। शुरू में यह रिश्ता पेशेवर प्रशंसा तक सीमित रहता है, लेकिन समय के साथ एक गहरे और जटिल भावनात्मक जुड़ाव में बदल जाता है। डॉ. देव की स्मृति खोने के बाद वाणी उनके साथ एक नई दोस्ती का रिश्ता बनाती हैं और उनकी सबसे बड़ी समर्थक बनकर उन्हें दोबारा काम में लौटने के लिए प्रेरित करती हैं।
अपने किरदार और शो को लेकर सृष्टि सिंह ने कहा,
“हुई ग़म यादें की सबसे खास बात इसके रिश्तों की भावनात्मक सच्चाई है। डॉ. देव की यादें खो जाने के बाद भी वाणी अतीत को थोपने की कोशिश नहीं करती, बल्कि रिश्ते को बिना किसी अपेक्षा के स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ने देती है। वाणी मानती है कि प्रेम को मजबूर नहीं किया जा सकता—वह या तो अपने आप पनपता है या नहीं। मुझे उसका यही संतुलन पसंद आया, जहां वह महत्वाकांक्षा और सहानुभूति, सिद्धांत और संवेदनशीलता के बीच तालमेल बिठाती है। इस जटिलता को निभाना मेरे लिए चुनौती भी है और सौभाग्य भी। इक़बाल खान के साथ काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूँ, उनके अनुशासन और कला की मैं हमेशा प्रशंसक रही हूँ।”
देखिए ‘हुई ग़म यादें – एक डॉक्टर, दो ज़िंदगियाँ’, जल्द ही केवल सोनी सब पर।
