सोनी सब के आगामी शो ‘हुई ग़म यादें – एक डॉक्टर, दो ज़िंदगियाँ’ में डॉ. वाणी के किरदार में नजर आएंगी अभिनेत्री सृष्टि सिंह

मुंबई, जनवरी 2026। सोनी सब जल्द ही दर्शकों के लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक मेडिकल ड्रामा ‘हुई ग़म यादें – एक डॉक्टर, दो ज़िंदगियाँ’ लेकर आ रहा है। यह शो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित इतालवी सीरीज़ DOC का भारतीय रूपांतरण है, जिसे दुनिया के कई देशों में सफलता मिल चुकी है।

कहानी केंद्रित है डॉ. देव (इक़बाल खान) पर—एक प्रतिभाशाली और समर्पित डॉक्टर, जो एक दुर्घटना के बाद अपने जीवन के आठ सालों की यादें खो देता है। स्मृति लोप के बाद वह अपने निजी और पेशेवर जीवन को नए सिरे से समझने और संवारने की कोशिश करता है।

यह भी पढ़े - भगवान गणेश ने सिंधुरासुर का पराभव कर सोनी सब के गणेश कार्तिकेय में अष्टविनायक आस्था यात्रा का नया अध्याय आरंभ किया

इस सशक्त कहानी में अहम भूमिका निभा रही हैं लोकप्रिय अभिनेत्री सृष्टि सिंह, जो शो में डॉ. वाणी के किरदार में नजर आएंगी। डॉ. वाणी एक युवा, आत्मनिर्भर और भावनात्मक रूप से मजबूत रेज़िडेंट डॉक्टर हैं, जो उसी अस्पताल में कार्यरत हैं। वह बेहद दक्ष, महत्वाकांक्षी और अनुशासित हैं तथा मेडिकल व्यवस्था की सख्त श्रेणीबद्ध संरचना में अपनी पहचान बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती हैं।

अस्पताल में कदम रखते ही डॉ. वाणी, डॉ. देव की कार्यशैली से प्रभावित हो जाती हैं। उनकी सटीकता, अनुशासन और बारीकियों पर ध्यान देने की आदत उन्हें प्रेरित करती है। शुरू में यह रिश्ता पेशेवर प्रशंसा तक सीमित रहता है, लेकिन समय के साथ एक गहरे और जटिल भावनात्मक जुड़ाव में बदल जाता है। डॉ. देव की स्मृति खोने के बाद वाणी उनके साथ एक नई दोस्ती का रिश्ता बनाती हैं और उनकी सबसे बड़ी समर्थक बनकर उन्हें दोबारा काम में लौटने के लिए प्रेरित करती हैं।

अपने किरदार और शो को लेकर सृष्टि सिंह ने कहा,

“हुई ग़म यादें की सबसे खास बात इसके रिश्तों की भावनात्मक सच्चाई है। डॉ. देव की यादें खो जाने के बाद भी वाणी अतीत को थोपने की कोशिश नहीं करती, बल्कि रिश्ते को बिना किसी अपेक्षा के स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ने देती है। वाणी मानती है कि प्रेम को मजबूर नहीं किया जा सकता—वह या तो अपने आप पनपता है या नहीं। मुझे उसका यही संतुलन पसंद आया, जहां वह महत्वाकांक्षा और सहानुभूति, सिद्धांत और संवेदनशीलता के बीच तालमेल बिठाती है। इस जटिलता को निभाना मेरे लिए चुनौती भी है और सौभाग्य भी। इक़बाल खान के साथ काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूँ, उनके अनुशासन और कला की मैं हमेशा प्रशंसक रही हूँ।”

देखिए ‘हुई ग़म यादें – एक डॉक्टर, दो ज़िंदगियाँ’, जल्द ही केवल सोनी सब पर।

खबरें और भी हैं

Latest News

लखनऊ में गंदे पानी पर संजय सिंह का हमला—बोले, क्या सरकार मौतों का इंतज़ार कर रही है? लखनऊ में गंदे पानी पर संजय सिंह का हमला—बोले, क्या सरकार मौतों का इंतज़ार कर रही है?
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर राजधानी...
सोनी सब के आगामी शो ‘हुई ग़म यादें – एक डॉक्टर, दो ज़िंदगियाँ’ में डॉ. वाणी के किरदार में नजर आएंगी अभिनेत्री सृष्टि सिंह
Azamgarh News: चीनी कनेक्शन वाली साइबर ठगी का भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार; नकदी, मोबाइल और लग्जरी वाहन बरामद
MP News: भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 12 घायल
कारवार नेवल बेस पर नौसेना के लिए बॉर्डर 2 की भावुक शाम सिनेमा, संगीत और साहस का बेशकीमती नजराना
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.