- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- Chhattisgarh News: तेज रफ्तार कार पुल से टकराई, आग लगने से चार दोस्तों की जलकर मौत, दो घायल
Chhattisgarh News: तेज रफ्तार कार पुल से टकराई, आग लगने से चार दोस्तों की जलकर मौत, दो घायल

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नेशनल हाईवे-30 पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में चार युवकों की जलकर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार में जा रही स्विफ्ट डिजायर कार आतुर गांव के पास पुल की रेलिंग से जा टकराई और उसमें आग लग गई।
कार में सवार चार युवक अंदर ही फंसे रह गए और वे आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए। वहीं, दो युवक किसी तरह कार से बाहर निकलने में सफल रहे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों की जान जा चुकी थी।
पुलिस ने सभी शवों को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और डायवर्टेड सड़क मार्ग पर नियंत्रण खोना रहा।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक केशकाल के ढोण्डरा पाल गांव के रहने वाले थे और अपने एक दोस्त को कांकेर छोड़ने आए थे। लौटते समय यह भीषण हादसा हो गया, जिसने चार परिवारों को गमगीन कर दिया।