- Hindi News
- बिजनेस
- 2000 के नोट जमा करने का आज आखिरी मौका... अगर नहीं बदले तो जानें फिर क्या होगा?
2000 के नोट जमा करने का आज आखिरी मौका... अगर नहीं बदले तो जानें फिर क्या होगा?

नई दिल्ली। अगर आपके घर में अभी भी 2000 के नोट पड़ें है तो जल्द बैंक में जाकर बदल लें नहीं तो कल से ये नोट एक कागज के टुकड़े जैसा हो जाएगा। इसके लिए आपके पास आज ही आखिरी मौका है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने के विशेष अभियान को पिछली डेडलाइन 30 सितंबर को बढ़ाकर सात अक्टूबर तक कर दिया था। ऐसे में आपको बिना देरी किए आज अपने 2000 रुपये के नोट को बैंक जाकर एक्सचेंज करा लेना चाहिए।
बता दें, 19 मई 2023 तक 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे। इनमें 3.42 लाख करोड़ रुपए बैंकों के पास लौट के आ गए हैं। 29 सितंबर 2023 को क्लोजिंग के समय तक 0.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट सर्कुलेशन में मौजूद थे। आरबीआई ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।