पिथौरागढ़: तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत 

पिथौरागढ़: तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर गुरुवार की देर रात एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों शवों को वाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। 

शुक्रवार को कोतवाली धारचूला को सूचना मिली कि गुरुवार की देर रात धारचूला क्षेत्र में तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर नजंग से गर्बाधार की ओर जा रहा एक बोलेरो वाहन संख्या यूके-05-टीए-3021 ग्राम जिप्ती के पास अनियंत्रित होकर लगभग चार सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा है।

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और एसएसबी की मौके की ओर रवाना हुई और मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त वाहन में प्रेम दत्त (36) पुत्र नारायण दत्त और पुष्कर सिंह साही (53) पुत्र रघु सिंह साही दोनों निवासी ग्राम जिप्ती, थाना पांगला, धारचूला सवार थे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल काफी सुनसान स्थान पर था। जिस कारण रात में किसी को हादसे का पता चला। रात्रि में ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया जाता तो शायद मृतकों की जान बचाई जा सकती थी। हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
लखनऊ : बिहार में उद्योगपति और भाजपा नेता गोपाल खेमका की हत्या को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और...
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Ballia News : शिक्षा के साथ अनुशासन भी सिखा रहा बलिया का यह आदर्श सरकारी स्कूल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.