पिथौरागढ़: तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत 

पिथौरागढ़: तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर गुरुवार की देर रात एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों शवों को वाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। 

शुक्रवार को कोतवाली धारचूला को सूचना मिली कि गुरुवार की देर रात धारचूला क्षेत्र में तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर नजंग से गर्बाधार की ओर जा रहा एक बोलेरो वाहन संख्या यूके-05-टीए-3021 ग्राम जिप्ती के पास अनियंत्रित होकर लगभग चार सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा है।

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और एसएसबी की मौके की ओर रवाना हुई और मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त वाहन में प्रेम दत्त (36) पुत्र नारायण दत्त और पुष्कर सिंह साही (53) पुत्र रघु सिंह साही दोनों निवासी ग्राम जिप्ती, थाना पांगला, धारचूला सवार थे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल काफी सुनसान स्थान पर था। जिस कारण रात में किसी को हादसे का पता चला। रात्रि में ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया जाता तो शायद मृतकों की जान बचाई जा सकती थी। हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.