- Hindi News
- उत्तराखंड
- क्रैश होते-होते बचा हेलिकॉप्टर : देखें हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का LIVE वीडियो
क्रैश होते-होते बचा हेलिकॉप्टर : देखें हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का LIVE वीडियो

Kedarnath Dham Viral Video : केदारनाथ धाम में पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर की पालयट ने शुक्रवार सुबह 7:05 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने पर पायलट ने धैर्य का परिचय देते हुए सुरक्षित लैंडिंग कराई, जिससे 6 लोगों की जान बच गई। हैलीकॉप्टर ने सेरसी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे क्रिटन एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर ने शेरसी से 6 यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। तकनीकी खराबी के कारण हैलिकॉप्टर सामान्य तरीके से लैंड नहीं कर सका। हेलिपैड से करीब 100 मीटर पहले ही हेलिकॉप्टर हवा में नाचने लगा। पायलट कैप्टन कल्पेश ने स्थिति को संभालने में कामयाबी हासिल की।
#WATCH | Uttarakhand | A helicopter carrying six pilgrims landed away from the helipad in Kedarnath Dham due to a problem in its rotor, today. All 6 passengers are safe.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2024
( Video source: Base Camp Kedarnath) pic.twitter.com/azcYuzYRPI
वह हेलिकॉप्टर को सुरक्षित लैंड करा लिया। सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि पायलट की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। कहा कि तकनीकी खामी की जानकारी मिलने के बाद पायलट ने अपना धैर्य नहीं खोया और हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में सुरक्षित उतारा। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर जाकर यात्रियों की सहायता कर उन्हें मंदिर तक पहुंचाया। हेलिकॉप्टर में तमिलनाडु के छह श्रद्धालु- शिवाजी, उल्लू बैंकट चलम, महेश्वरी, सुन्दरा राज, सुमति, मयूर बाघवानी थे।