Haldwani Violence: बनभूलपुरा बवाल में चार लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, सीएम ले रहे पल-पल का अपडेट

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार शाम उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने प्रशासन और पुलिस के साथ ही मीडियाकर्मियों पर भी हमला कर दिया। इस हमले में चार उपद्रवियों की मौत हो गई है। जबकि 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं। वहीं हल्द्वानी में इंटरनेट सेव बंद है। इस घटना के बाद पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट पर है। 

दरअसल गुरुवार शाम को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। जिसके बाद प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए। वहीं इस बवाल के बाद देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों में पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सभी थाना कोतवालों को संवेदनशील इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस नजर रख रही है। वहीं आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। 

यह भी पढ़े - FIFA World Cup : ग्रुप ‘I’ बना सबसे मुश्किल ग्रुप, दिग्गज टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर

बता दें हल्द्वानी की घटना के बाद देहात के इलाकों में अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के तमाम अधिकारी सड़कों पर हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। पूरे मामलें पर सीएम पुष्कर धामी भी अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, IVRI और सर्किट हाउस में अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, IVRI और सर्किट हाउस में अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी भी अलर्ट हैं। आईवीआरआई, सर्किट हाउस पर अधिशासी...
गोरखपुर : CM योगी ने युवाओं को दी नसीहत, ड्रग्स और स्मार्टफोन की लत से दूर रहने की जरूरत
बाराबंकी : पहली बार खेत पर किसानों से सीधे संवाद करेंगे CM योगी, हजारों किसानों के शामिल होने की तैयारी
बाराबंकी : भूरा, लकी थापा, प्रवेश और बाबा लाड़ी ने अपने-अपने मुकाबलों में हासिल की जीत
रायबरेली : ट्यूशन पढ़ने गई अधिवक्ता की बेटी का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने दिया धमकी भरा संदेश, “बेटी को बचा सकती हो तो बचा लो”
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.