Haldwani Violence: बनभूलपुरा बवाल में चार लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, सीएम ले रहे पल-पल का अपडेट

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार शाम उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने प्रशासन और पुलिस के साथ ही मीडियाकर्मियों पर भी हमला कर दिया। इस हमले में चार उपद्रवियों की मौत हो गई है। जबकि 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं। वहीं हल्द्वानी में इंटरनेट सेव बंद है। इस घटना के बाद पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट पर है। 

दरअसल गुरुवार शाम को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। जिसके बाद प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए। वहीं इस बवाल के बाद देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों में पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सभी थाना कोतवालों को संवेदनशील इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस नजर रख रही है। वहीं आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। 

यह भी पढ़े - उत्तराखंड: रेलवे टनल निर्माण की ब्लास्टिंग से फिर दरकीं दीवारें, बल्दियाखान गांव के लोग विस्थापन पर अडिग

बता दें हल्द्वानी की घटना के बाद देहात के इलाकों में अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के तमाम अधिकारी सड़कों पर हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। पूरे मामलें पर सीएम पुष्कर धामी भी अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

किंग कोहली ने South Africa की नींद उड़ा दी, टीम के खिलाफ लगातार दूसरी सेंचुरी और अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक किंग कोहली ने South Africa की नींद उड़ा दी, टीम के खिलाफ लगातार दूसरी सेंचुरी और अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक
रायपुरः शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली ने एक बार...
Ind vs SA: रायपुर में ऋतुराज गायकवाड़ ने रनों की बरसात, वनडे करियर का पहला शतक जमाया
राजभवनों के नाम बदलने पर RAS में तीखी नोक-झोंक, रिकॉर्ड से टिप्पणियां हटाने की मांग उठी
लाल किला विस्फोट: आरोपी जासिर बिलाल वानी की हिरासत सात दिन बढ़ाई गई
केंद्र की सख्त चेतावनी: दिल्ली की जहरीली हवा पर लगाम, प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर तलवार लटकी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.