Ballia में दर्दनाक हादसा : शौचालय टैंक में गिरने से तीन वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Ballia News : बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में तीन वर्षीय मासूम की शौचालय टैंक में गिरने से मौत हो गई। मासूम की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, रेवती नगर के वार्ड नंबर सात निवासी राकेश गुप्ता का तीन वर्षीय पुत्र शौर्य घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह पड़ोसी हीरालाल के शौचालय टैंक के पास पहुंच गया, जिसका ढक्कन सफाई के लिए खोला गया था। खेलते-खेलते शौर्य उसी खुले टैंक में गिर गया।

यह भी पढ़े - सावन की पहली सोमवारी पर शिवमय हुई भृगुनगरी, गूंजते रहे 'बम-बम भोले' के जयकारे

परिजनों को जब काफी देर तक बच्चा नजर नहीं आया तो उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अंततः शंका होने पर टैंक के अंदर देखा गया, जहां शौर्य मृत अवस्था में मिला। मासूम की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले में भी शोक की लहर फैल गई।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.