Ballia News : टोंस नदी में मिला हवलदार का शव, ससुराल से लौटने के बाद हुई घटना

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सिधागरघाट स्थित टोंस नदी में एक अधेड़ का शव उतराया मिला। मृतक की पहचान गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के डिहवा गांव निवासी 50 वर्षीय हवलदार राम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, हवलदार राम गुरुवार शाम रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सब्बलपुर सिलहटा गांव स्थित अपनी ससुराल आए थे और देर रात वापस लौट गए। शुक्रवार सुबह सिधागरघाट पुल के पास उनकी डायरी और चप्पल लावारिश हालत में मिली। इन्हें देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उसी दौरान नदी में शव उतराया दिखाई दिया।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: सीएम योगी ने हवाई सर्वे कर लिया बाढ़ का जायजा, अधिकारियों को दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और परिजनों व ससुराल वालों को जानकारी दी। फिलहाल हवलदार राम की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.