- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Varanasi News: पीएम मोदी आज करेंगे सुरेमनपुर सहित 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन
Varanasi News: पीएम मोदी आज करेंगे सुरेमनपुर सहित 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन

Varanasi News: भारतीय रेलवे की 'अमृत स्टेशन योजना' के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देशभर में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तेज़ी से किया गया है। इसी क्रम में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, 22 मई 2025 को राजस्थान के बीकानेर जिले के पालना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे।

इस कार्यक्रम में बलिया जिले का सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ऑनलाइन माध्यम से करेंगे। इस अवसर पर बलिया लोकसभा सांसद सनातन पाण्डेय, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह (पप्पू) सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
सुरेमनपुर स्टेशन को मिला नया रूप
औड़िहार-छपरा रेल खंड पर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के सुरेमनपुर स्टेशन को ₹12.41 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। एन.एस.जी.-4 श्रेणी में आने वाला यह स्टेशन लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद समेत कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।
पुनर्विकास के तहत स्टेशन भवन का नवीनीकरण किया गया है और इसका फसाड आकर्षक बनाया गया है। सभी तीन प्लेटफार्मों पर यात्रियों को धूप और वर्षा से बचाने के लिए 34 बे की छाजन लगाई गई है। प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 को फुल लेंथ बनाते हुए ऊंचा किया गया है, और ग्रेनाइट की सतह लगाई गई है।
यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं
2824 वर्गमीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, नया प्रवेश द्वार, एप्रोच रोड में सुधार, 658 वर्गमीटर में नया प्रतीक्षालय और वीआईपी लाउंज तैयार किया गया है। प्लेटफार्मों पर 39 स्टील और 90 कंक्रीट की बेंचें लगाई गई हैं।
यात्रियों को सुगमता से एक प्लेटफार्म से दूसरे तक जाने के लिए एक फुट ओवरब्रिज और दो लिफ्टें स्थापित की गई हैं। स्टेशन पर नया शौचालय परिसर भी तैयार हुआ है। दिव्यांग यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
स्थानीय संस्कृति का समावेश और तकनीकी उन्नयन
स्टेशन परिसर में स्थानीय कला को बढ़ावा देते हुए सीमेंट की म्यूरल्स और आकर्षक वॉल पेंटिंग्स बनाई गई हैं। यात्रियों की सहायता के लिए सहयोग काउंटर, चार टिकट काउंटर, पीने के पानी के लिए वाटर बुथ, अत्याधुनिक लाइटिंग और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के साइनेज लगाए गए हैं। साथ ही दो-चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।
यह पुनर्विकास भारतीय रेलवे के उस विजन का हिस्सा है, जो आने वाले 50 वर्षों की यात्री आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।